ऊना। हिमाचल में मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बीच ऊना जिला से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी समारोह में जा रहे लोगों की इनोवा गाड़ी खड्ड में बह गई है। इस गाड़ी में आठ लोग सवार थे। यह सभी गाड़ी में सवार होकर एक शादी समारोह में गए थे और हादसे के समय एक बारात में जा रहे थे। लेकिन इसी बीच उनकी इनोवा गाड़ी खड्ड में बह गई और सभी लोग लापता हो गए। इस हादसे में अभी तक पांच लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि तीन लोगों की तलाश की जा रही है।
बारात में जा रही इनोवा गाड़ी में बह गए पांच लोग
यह हादसा ऊना जिला के गांव देहला से सामने आया है। इनोवा में सवार सभी लोग ऊना के देहलां गांव से पंजाब के माहिलपुर में एक शादी समारोह में गए थे और बारात में जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में पड़े जेजों खड्ड के रैंप पर पानी पूरे उफान पर था। जिस पर गाड़ी चालक ने कुछ देर इंतजार किया, लेकिन इसी बीच पीछे से आई एक हाइड्रा मशीन के चालक ने पानी को पार कर लिया तो उसे देख कर इनोवा के चालक ने भी पानी को पार करने का प्रयास किया और उसकी गाड़ी पानी के तेज पलटते हुए खड्ड में बह गई।
यह भी पढ़ें: समेज में 10 दिन पहले मिली थी महिला की बाईं टांग, DNA से हुई पहचान
स्थानीय लोगों दो शवों को उसी समय कर लिया था बरामद
हादसे के समय वहां मौजूद लोगों ने गाड़ी के साथ बहे आठ लोगों में से दो को निकाल लिया था, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इसी बीच पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया और कुछ ही घंटों में तीन अन्य लोगों के शव बरामद कर लिए। अब इस हादसे में तीन अन्य लापता लोेगों की तलाश की जा रही है।
[caption id="attachment_13431" align="alignnone" width="723"]
Innova[/caption]
यह भी पढ़ें: 26 साल का फौजी शहीद, इकलौता बेटा था- 2 माह बाद शादी थी
एक ही गांव के हैं सभी लोग
इनोवा में बहने वाले सभी लोग ऊना के देहलां गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस और स्थानीय लोग तीन लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है। वहंी पांच नदी में मिले पांच लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: खेतों की रखवाली करने जा रहे नंदलाल को बैल ने कुचला, नहीं बची जा.न
किन्नौर में फटा बादल
वहीं भारी बारिश से हिमाचल के किन्नौर जिला में भी बादल फटने की घटना सामने आई है। किन्नौर के खाब में बादल फटने से बस्पा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। जिससे नदी किनारे रहने वाले लोगों को पर खतरा मंडराने लगा है। हालांकि यहां बादल फटने से अभी किसी तरह के जानी नुकसान की कोई सूचना नहीं है।