हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के सैंकड़ों युवा नौकरी करने के लिए देश के बाहर जाते रहते हैं। मगर कई बार कुछ विदेशों से जीवित वापस नहीं लौट पाते हैं। ऐसा ही एक ताज़ा मामला प्रदेश के जिला हमीरपुर से सामने आया है।
जहां बताया गए किए जिले का एक शख्स दुबई में दो माह पहले नौकरी करने गया था। मगर वहां उसकी ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई। बड़ी बात यह है कि घर में उसकी पत्नी पांच माह की गर्भवती है। जिसने अपने पति को खो दिया है।
पैसे कमाने गया था सात समंदर पार
मिली जानकारी के अनुसार, जिला हमीरपुर के तहत आते उपमंडल सुजानपुर के रहने वाले अजय कौशल 26 जून को 2024 को नौकरी के लिए दुबई गया था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 30 साल के अंकित ने किसी से कुछ नहीं कहा और छोड़ गया दुनिया
अजय बेहद गरीब परिवार से संबंध रखता था। पारिवारिक स्थिति ठीक न होने के करण व अच्छे पैसे कमाने की चाह में अजय नौकरी करने सात समंदर पार चला गया था।
28 जुलाई को दुबई से आया था फोन
अजय के करीबी संतोष कुमार ने बताया कि बीते माह 28 जुलाई को दुबई से कंपनी के अधिकारियों का फोन आया कि, अजय की ब्रेन हेमरेज के कारण तबीयत खराब हो गई है। जिसके लिए अजय का ऑपरेशन करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने निकाला OPS का तोड़: UPS को मंजूरी- हिमाचल के कर्मचारी भी जरूर ध्यान दें
इसके बाद अजय की पत्नी लगातार दुबई में कंपनी कर्मचारियों से फोन पर तबीयत की जानकारी लेती रही।
14 अगस्त के दिन हुई थी मौत
मगर इस दौरान 14 अगस्त को कंपनी के कर्मचारियों द्वारा अजय की पत्नी को फोन आया और बताया गया कि अजय की मौत हो गई। दुबई में तमाम औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद आज एयर एंबुलेस द्वारा शाम तक अजय का शव दिल्ली पहुंचेगा। जिसके लिए अजय के परिजन दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ें: चुराई हुई कार में शहर भर घूमे दो यार, भागने के चक्कर में खाई में जा गिरे
अजय की पत्नी है 5 माह की गर्भवती
अजय के करीबी संतोष कुमार ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि, अजय की पत्नी 5 माह की गर्भवती है। अजय का एक बेटा 11 साल का है। अजय की दो बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी है।