#हादसा
January 13, 2025
हिमाचल: बीबीएमबी नहर में डूब गए दो युवक, दोनों लापता; पुलिस-गोताखोर तलाश में जुटे
मंडी में बीबीएमबी नहर में डूबने की आशंका, दो युवकों की तलाश जारी
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के दो युवकों की बीबीएमबी नहर में डूबने की आशंका है। दोनों लापता युवकों की तलाश में पुलिस और रेस्क्यू टीमें जुटी हुई हैं। मगर अभी तक दोनों लापता युवकों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। दोनों युवक आखिरी बार अपने दोस्तों के साथ थे, जो कि दोबारा घर नहीं लौटे हैं। मामले में पुलिस द्वारा दोनों युवकों के दोस्तों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि दोनों ही मामले अलग-अलग हैं, लेकिन नहर एक ही हैं। दोनों मामलों में पुलिस ने लापता युवकों के परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं पुलिस और रेस्क्यू टीमें युवकों की तलाश में जुटी हुई हैं, लेकिन उन्हें अभी तक दोनों युवकों में से किसी को कोई सुराग नहीं लगा है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिला मंडी के बग्गी क्षेत्र के पास वीरवार रात को खियुरी के रहने वाले 27 वर्षीय शुभम को उसका दोस्त घर के पास छोड़ कर गया, लेकिन शुभम घर नहीं पहुंचा। इसके बाद शुभम के पिता ने पुलिस में बेटे के बीबीएमबी नहर में गिरने की रिपोर्ट दर्ज करवाई। मगर उसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि शुभम का पैर फिसलने के कारण वह नदी में गिर गया है। वहीं, दूसरे मामले में बग्गी की बीबीएमबी नहर नंबर चार के पास दान गांव का ललित नाम का युवक बुधवार को लापता हो गया। इस युवक के भी बीबीएमबी नहर में डूबने की आशंका जाहिर की जा रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: खेतों में गई नानी और दोहती को लगा करंट, दोनों स्वर्ग सिधारी
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों और पुलिस टीम की मदद से गोताखोर दोनों युवकों की तलाश में जुटे हुए हैं। मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा लापता युवकों के साथ रहे दोस्तों से भी पूछताछ की जा ही है और सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही दोनों युवकों को खोज लिया जाएगा।