#हादसा

December 10, 2024

हिमाचल: अपने ही ट्रैक्टर के नीचे आया चालक, परिवार को छोड़ गया बेसहारा

शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक परिवार ने अपना कमाउ बेटा खो दिया है। इस हादसे से परिवार पर जहां दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं परिवार पर मंडराने वाले अब आर्थिक संकट की भी चिंता सताने लगी है। हादसे में एक व्यक्ति की अपने ही ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई है।

अपने ही ट्रैक्टर के नीचे दब गया चालक

यह हादसा हमीरपुर जिला के उपमंडल भोरंज के तहत आते बिंडला के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति अपना ट्रैक्टर लेकर घर जा रहा था। इसी बीच अचानक से उसने ट्रैक्टर पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क पर पलट गया। इस हादसे में चालक उसके नीचे ही दब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार कल एक साथ लॉन्च करेगी 6 योजनाएं, जानें किस-किस को मिलेगा लाभ

कहां हुआ यह हादसा

इस हादसे में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान 45 वर्षीय शशि कुमार पुत्र हेमराज गांव धीरड़ डाकघर नगरोटा गाज्जियां जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक शशि भरेड़ी क्षेत्र में खेतों में हल जोतने गया था। काम खत्म करने के बाद जब वह घर लौट रहा था, तभी बिंडला गांव के पास अचानक उसे हार्ट अटैक आया। यह भी पढ़ें : पत्नी, दो बेटियों के साथ महाराष्ट्र से हिमाचल घूमने आया था शख्स, खाई में पड़ा मिला

अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई मौत

ट्रैक्टर चला रहे शशि की जैसे ही अचानक हृदय गति रूकी तो उसने ट्रैक्टर पर से नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर पलट गया। जिसके चलते चालक शशि अपने ही ट्रैक्टर के नीचे आ गया। हादसे के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस और लोगों ने मिलकर कड़ी मशकत के बाद चालक को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला और उसे भोरंज अस्पताल पहुंचाया। यह भी पढ़ें : HRTC बस कंडक्टर ने प्रेशर कुकर का वसूला किराया, विपक्ष ले रहा चुटकी

क्या कह रही पुलिस

बतााय जा रहा है कि अस्पताल में चिकित्सकों ने शशि को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आज मंगलवार को शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : माता-पिता ने खोया इकलौता सहारा, कमरे में मिली लाडले की देह मामले की पुष्टि करते हुए भोरंज पुलिस थाना के एसएचओ प्रशांत सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर के नीचे दबने से चालक की मौत हो गई है। जिला अस्पताल हमीरपुर में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं आगामी जांच की जा रही है। मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख