#हादसा

November 20, 2024

हिमाचल: डैम में समाई पिकअप के अंदर ही मिले दोनों सवार, 25 और 17 साथ थी उम्र

शेयर करें:

चंबा। हिमाचल के चंबा जिला में बीते रोज मंगलवार को दो दर्दनाक सड़क हादसे हुए थे। जिसमें एक कार के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। वहीं एक सब्जी से भरी जीप के चौहड़ा डैम में गिरने से उसमें चालक सहित दो सवार लापता हो गए थे। इन दोनों ही लापता हुए सवारों की पुलिस तलाश कर रही थी। पुलिस ने आज इन दोनेां के शवों को बरामद कर लिया है। दोनों मृतकों की उम्र 25 और 17 साल बताई जा रही है।

बीते रोज डैम में जा समाई थी पिकअप गाड़ी

दरअसल बीते रोज मंगलवार को चंबा जिला के चुराह की एक पिकअप जीप पंजाब से सब्जी लेकर वापस चुराह की तरफ जा रही थी। इसी दौरान जब जीप बाथरी.सुंडला मार्ग पर चौहड़ा डैम के पास से गुजर रही थी, तभी चालक ने जीप पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित जीप जलाशय में जा गिरी। जीप के जलाशय में गिरने का पता तब चला जब डैम में सब्जियां तैरने लगी। यह भी पढ़ें : हिमाचल: मां-बाप को उम्र भर का सदमा दे गया 2 साल का मासूम, खेल-खेल में गई जान

लापता की तलाश के लिए बुलाए थे गोताखोर

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जलाशय में जीप और उसमें सवार दो लोगों की तलाश शुरू की थी। पुलिस ने उनकी तलाश के लिए गोताखोरों की टीम को भी मौके पर बुलाया था। गोताखोरों ने जलाशय में दोनों सवारों की तलाश शुरू की। इसी बीच आज यानी बुधवार को गोताखोरों की टीम ने दोनों लापता जीप सवारों के शव डैम से बरामद कर लिए हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल : जुड़वा बच्चों को इंजेक्शन लगवाने आया था दंपत्ति, छिन गई परिवार की खुशियां

गोतोखोरों ने ढूंढ निकाले दोनों शव

गोताखोरों की टीम ने शवों को निकाल कर पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उन्हंे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मृतकों की पहचान चालक बैली राम (22) पुत्र कर्म चंद निवासी गांव धनलईए डाकघर नकरोड़ व संजय कुमार (17) पुत्र हेम राज गांव किलवाला डाकघर थल्ली तहसील चुराह के रूप में हुई है। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में हैवी ड्राइवर का कारनामा- NH से उड़ती कार DSP के आंगन में गिरी

गाड़ी के अंदर से ही मिले दोनों शव

बताया जा रहा है कि गोताखोरों को दोनों शव गाड़ी के अंदर से ही बरामद हुए हैं। यानी दोनों सवारों को गाड़ी से बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला और उनकी अंदर ही डूबने से मौत हो गई। दोनों युवकों की मौत की खबर मिलते ही उनके गांव और परिजनों में मातम पसर गया है। मामले की पुष्टि एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने की है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में एक और हा*दसा: डैम में समा गई सब्जियों से भरी पिकअप, दो लोग थे सवार

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख