#हादसा

January 15, 2025

हिमाचल : ट्रक की चपेट में आया मजदूर, नहीं बच पाई जान

शिमला के ढली टनल में दर्दनाक सड़क हादसा

शेयर करें:

Dhali tunnel road truck labourer shimla

शिमला। हिमाचल प्रदेश में वाहन चालकों की लापरवाही और तेज रफ्तारी के कारण कई लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। प्रदेश भर से आए दिन ऐसे कई मामले सामने आते हैं, जिसमें दर्दनाक सड़क हादसों में लोग अपनी जान गवा देते हैं। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है। जहां ढली टनल के पास एक मजदूर ट्रक की चपेट में आ गया और मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।

मौके पर गई जान

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिला शिमला के ढली क्षेत्र में टनल के पास गाड़ियों का काफी जाम लगा हुआ था। इसी दौरान अचानक एक मजदूर ट्रक की चपेट में आ गया।  हादसे में मजदूर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रैफिक जाम में फंसे लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

 

यह भी पढ़ें: चलती HRTC बस का खुला टायर, यात्रियों में मची चीख-पुकार

परिजनों को किया सूचित

वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने मजदूर को IGMC अस्पताल शिमला पहुंचया। अस्पताल में डॉक्टरों ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने मृतक के परिजनों को हादसे के लिए सूचित किया।  मजदूर की मौत की खबर सुनने के बाद से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आईजीएमसी अस्पताल शिमला के शवगृह में रखवा दिया है। परिजनों के अस्पताल पहुंचने के बाद पुलिस निगरानी में शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें : शातिरों ने महिला डॉक्टर से ठगे 4 लाख रुपए, बाद में दी धमकी

ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। पुलिस टीम ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : 5 दिन तक खराब रहेगा मौसम, येलो अलर्ट जारी, जानें पूरी डिटेल

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख