ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां घंडावाल गांव के पास सड़क हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। हादसे के वक्त महिला सड़क किनारे खड़ी थी। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
बेटे-बहू के साथ हिमाचल आई थी महिला
बताया जा रहा है कि महिला अपने बेटे-बहू के साथ दिल्ली से हिमाचल घूमने आई थी। ये सभी लोग मां चिंतापूर्णी दरबार में माथा टेकने जा रहे थे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल शर्मसार : सगी बहन को भाई ने किया प्रेग्नेंट, मायके में ही रहती थी
मामले की शिकायत मृतका की बहू के भाई ने पुलिस थाने में दर्ज करवाई है। बहू का भाई भी उनके साथ हिमाचल आया हुआ था और हादसे के वक्त वहीं मौजूद था।
सड़क किनारे कर रहे थे इंतजार
हादसे की जानकारी देते हुए दिल्ली के रहने वाले संदीप कुमार ने बताया कि ऊना से करीब 10 किलोमीटर आगे पहुंचने पर सभी शौच करने के लिए रुके हुए थे। उसकी बहन कविता, जीजा मुकेश और बहन की सास इंदिरा देवी शौच करने के लिए सड़क पार करने का किनारे खड़े होकर इंतजार कर रहे थे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : जिस घर में बेटे ने लानी थी डोली, वहीं से उठी पिता की अर्थी
मां-बेटे को घसीटते हुए ले गई कार
इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। गाड़ी इंदिरा देवी और मुकेश को 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। हादसे में इंदिरा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौके से फरार हुआ चालक
संदीप ने बताया कि हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। गाड़ी इतनी स्पीड में थी कि वो ठीक से गाड़ी का नंबर नहीं देख पाया। मगर गाड़ी दिल्ली नंबर की थी। हादसे में घायल हुए पति-पत्नी दोनों अस्पताल में उपचाराधीन हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल सरकार ने 184 जल रक्षकों को बनाया पंप अटेंडेंट, जानें कब होंगे रेगुलर
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए SP ऊना राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम द्वारा प्रत्यक्षदर्शियों के बयान कलमबद्ध किए जा रहे हैं और इलाके में दुकानों के बाहर लगे CCTV खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।