#हादसा

January 11, 2025

हिमाचल: बड़े के बाद छोटा बेटा भी स्वर्ग सिधारा, मां के नहीं रूक रहे आंसू

"मंडी में बाइक हादसा: 28 वर्षीय युवक की मौत, मां ने दूसरे बेटे को भी खोया"

शेयर करें:

Mandi road accident

मंडी। हिमाचल में हर दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। जिसमें कई लोगों की मौत हो रही है। ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा हिमाचल के मंडी जिला के जोगिंद्रनगर में हुआ है। जहां एक बाइक सवार 28 साल के युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। यह हादसा मंडी पठानकोट हाईवे पर रड़ा भंखेड़ के पास हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

बूढ़ी मां के दोनों बेटे सड़क हादसे में स्वर्ग सिधारे

बताया जा रहा है कि मृतक युवक के बड़े भाई की भी सोलन जिला के बद्दी में अभी कुछ माह पहले ही सड़क हादसे में मौत हुई थी। अब दूसरे बेटे की मौत से बूढ़ी मां कमला देवी पूरी तरह से टूट गई है। इस बुजुर्ग मां का इकलौता सहारा भी छिन गया है। बड़े बेटे की मौत के सदमें से बाहर नहीं निकल पाई मां कमला देवी दूसरे बेटे की मौत से पूरी तरह से सदमे में है।

बाइक के खाई में गिरने से गई बेटे की जान

मिली जानकारी के अनुसार मंडी जिला के जोगिंद्रनगर दोनों युवक नरंेद्र और साहिल बाइक पर सवार होकर पालमपुर से बरोट की तरफ जा रहे थे। जब यह लोग रड़ा भंखेड़ के पास पहुंचे तो अचानक से बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। यह हादसा जोगिंद्रनगर में सोमवार देर रात करीब एक बजे के आसपास हुआ है। हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं दूसरा घायल हो गया।

अस्पताल पहुंचने से पहले गई जान

मृतक युवक कांगड़ा जिला के पालमपुर का रहने वाला था। मृतक युवक की पहचान 28 वर्षीय नरेंद्र सिंह पुत्र सुभाष चंद गांव टटैहल तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। इसी तरह से बाइक पर सवार दूसरे घायल युवक की पहचान साहिल पुत्र सतीश कुमार गांव एवं डाकघर बल्हा तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। हालांकि हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायल युवकों को नागरिक अस्पताल बैजनाथ पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने नरेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया।

मां बोली कुछ माह पहले बड़े बेटे की भी सड़क हादसे में हुई थी मौत

वहीं बेटे की मौत की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंची पालमपुर निवासी कमला देवी ने बताया कि कुछ माह पहले उनके बड़े बेटे की भी औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक हादसे में मौत हो गई थी और अब बाइक दुर्घटना में उनके बुढ़ापे का दूसरा सहारा भी छिन गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है। वहींए हेलमेट ना लगाना भी बाइक सवार युवक की मौत का कारण बना है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख