#हादसा

October 30, 2024

हिमाचल : साइकिल पर घर जा रहा था शख्स, रास्ते में ट्रक ने कुचला

शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में दीपों के त्योहार दिवाली पर सिरमौर जिले के एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पांवटा साहिब-भंगानी सड़क पर एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। हादसे में साइकिल पर जा रहे 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है।

साइकिल सवार की दर्दनाक मौत

हादसा पांवटा साहिब-भंगानी सड़क रक भुंगरनी के पास पेश आया है। हादसे के वक्त साइकिल सवार हरिपुर की तरफ से साइकिल पर सवार होकर भुंगरनी की तरफ आ रहा था। यह भी पढ़ें : हिमाचल में दो पैराग्लाइडर्स ने गंवाई जा*न, ये बताया जा रहा कारण

ट्रक ने कुचल दिया

मिली जानकारी के अनुसार, भुंगरनी का रहने वाला 55 वर्षीय तरसेम सिंह अपनी साइकिल पर सवार होकर हरिपुर से भुंगरनी अपने घर की ओर आ रहा था। इसी दौरान पुरुवाला की तरफ से आ रहे एक ट्रक चालक ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में तरसेम सिंह साइकिल समेत सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों द्वारा तरसेम को आनन-फानन में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब अस्पताल पहुंचाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह भी पढ़ें आधी रात हिमाचल पहुंची प्रियंका गांधी, पति वाड्रा भी संग आए- दिवाली मनाकर लौटेंगी मामले की पुष्टि ASP अदिति सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख