#हादसा

August 2, 2024

समेज में एक ही स्कूल के आठ छात्र लापता, मिलने की उम्मीद लगाए बैठे परिजन

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रामपुर उपमंडल में 31 जुलाई की रात तबाही लेकर आई है। यहां देर रात बादल फटने के बाद आए फ्लैश फल्ड में एक ही स्कूल के आठ विद्यार्थी लापता हो गए हैं। यह सभी बच्चे समेज में ही रहते थे।

एक ही स्कूल के आठ छात्र लापता

इन लापता बच्चों में से छह छात्र समेज के स्थानीय निवासी हैं और दो छात्र प्रवासी हैं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समेज की कार्यकारी प्रिंसिपल कमला नंद ठाकुर ने बताया कि बुधवार बाढ़ में लापता हुए छात्रों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। [caption id="attachment_12396" align="aligncenter" width="1500"]Samej School Students Samej School Students[/caption] यह भी पढे़ं: समेज में 18 परिवारों पर बरपा कहर, किसी ने खोया पूरा परिवार, कोई ढूंढ रहा पत्नी-बच्चे

लापता छात्रों की पहचान

  • कृतिका (12वीं कक्षा)
  • रितिका (12वीं कक्षा)
  • अंजिल (10वीं कक्षा)
  • जिया (10वीं कक्षा)
  • राधिका (10वीं कक्षा)
  • अरुण (10वीं कक्षा)
  • आरुषि (9वीं कक्षा)
  • योग प्रिया (छठी कक्षा)

पढ़ने के साथ-साथ खेलों में थे होनहार

प्रिंसिपल ने बताया कि यह सभी बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में काफी होनहार रहे हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में हुई मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में इन छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर बास्केटबॉल, वॉलीवॉल, बैडमिंटन आदि में अव्वल स्थान हासिल किया था। [caption id="attachment_12397" align="alignnone" width="1500"]Samej School Students Samej School Students[/caption] यह भी पढ़ें: समेज गांव का मिटा नामोनिशान: मायूस चेहरे-नम आंखें कर रही अपनों से मिलने की आस

चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

फिलहाल, रेस्क्यू टीमों द्वारा सुबह 6 बजे से ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। रामपुर में 85 किमी के दायरे में लापता लोगों की तलाश की जा रही है। NDRF, SDRF और ITBP की टीमें बचाव कार्यों में लगी हुई हैं। लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने की सलाह दी गई है।

अब तक 36 लोग लापता

आपको बता दें कि समेज में बादल फटने की घटना के बाद से कुल 36 लोग लापता हैं। लापता लोगों की तलाश करने के लिए प्रशासन द्वारा घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मगर अभी तक किसी का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। यह भी पढ़ें: रातभर गाड़ी में घुमाया, सुबह होटल में लूटी किशोरी की आबरू, मिली ये सजा

देर रात फटा बादल, मची तबाही

गौरतलब है कि बीते बुधवार की रात को हिमाचल में पांच जगहों पर बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं। जिनमें अभी तक 52 लोग लापता हैं और 4 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। लापता लोगों के परिजनों अपनों के मिलने की आस में रेस्क्यू सर्च ऑपरेशन पर नजर टिकाए बैठे हैं। मगर जैसे-जैसे समय बीतता चला जा रहा है वैसे-वैसे लोगों के चेहरों पर मायूसी बढ़ रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख