#हादसा

August 1, 2024

मंडी में फटा बादल: 11 से ज्यादा लोग लापता, कई घर बहे

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में बीती रात को भारी बारिश से तबाही हुई है। सूबे के कुल्लू, मंडी और रामपुर में बादल फटा है। मंडी जिले के द्रंग विधानसभा क्षेत्र स्थित राजवन गांव में आधी रात को बादल फटने से भारी तबाही हुई है। इतना ही नहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई। 11 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं।

तेज बहाव में बहे कई घर

बादल फटने के कारण क्षेत्र के कई घर पानी के तेज बहाव में बह गए हैं। संपर्क मार्ग पूरी तरह से कट गए हैं। मोबाइल सेवा ठप्प हो गई है। यह भी पढ़ें : शिमला में बादल फटा, 20 से अधिक लोग लापता- रेस्क्यू टीमें मौके के लिए रवाना

आधी रात को हुआ जोर का धमाका

आपको बता दें कि बीती रात करीब 12 बजे राजवन गांव में बादलों की गड़गड़ाहट के बीच जोर का धमाका हुआ। इसके बाद देखते ही देखते क्षेत्र में चारों ओर पानी ही पानी हो गया। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते पानी अपने साथ सब कुछ बहाकर ले गया।

11 से ज्यादा लोग लापता

बादल फटने के कारण 11 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। राहत एवं बचाव कार्य के लिए NDRF और SDRF को बुलाया गया है। DC मंडी अपूर्व देवगन राहत एवं बचाव दल के साथ धम्चयाण के लिए रवाना हो गए हैं। प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान के लिए वायुसेना की मदद मांगी है। यह भी पढ़ें : सड़क किनारे पड़ा मिला 21 वर्षीय वीरेंद्र का श.व, हाथ में थे सिरिंज के कई निशान

स्कूलों में छुट्टी घोषित

वहीं, जिला प्रशासन ने मौसम विभाग की चेतावनी और संपर्क मार्गों के बंद होने के कारण आज उपमंडल के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।

खोले गए लारजी व पंडोह बांध के गेट

आपको बता दें कि ब्यास नदी के कैचमेंट क्षेत्र में भारी बारिश को देखते हुए राज्य विद्युत परिषद ने 126 मेगावाट क्षमता के लारजी बांध और BBMB ने पंडोह बांध के गेट खोल दिए हैं। भुंतर में ब्यास का स्तर 30580 क्यूसेक दर्ज किया गया है। पंडोह बांध में पानी की आवक 43328 क्यूसेक तक पहुंच गई है। यह भी पढ़ें : मां के साथ खड्ड पार कर रही थी 8 साल की प्रीति, तेज बहाव में हाथ से छूटी वहीं, लारजी बांध के गेट 21 मीटर तक खोले गए हैं। बांध में पानी का स्तर 962 मीटर बना हुआ है। पंडोह बांध से निचले ओर 35610 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। गेट नंबर चार, पांच मीटर व पांच नंबर एक मीटर तक खोला गया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख