शिमला। हिमाचल प्रदेश में बिगड़े मौसम के बीच शिमला जिला के तहत आते रामपुर से एक बार फिर बादल फटने की सूचना सामने आई है। बतौर रिपोर्ट्स, रामपुर के डमराली में बादल फटा है।
बह गई सड़क
बादल फटने के कारण नाले के जलस्तर में इजाफा हुआ है और नोगली तकलेच सड़क बंद हो गई है। यहां ज्यादा पानी आने 30 मीटर सड़क बह जाने की भी सूचना है।
इलाके में अलर्ट जारी
बादल फटने की सूचना मिलने के बाद SDM रामपुर के नेतृत्व में टीम मौके पर जाने के लिए रवाना हो गई है। स्थानीय लोगों को नोगली में खड्ड के पास जाने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
बिजली कटी, सिग्नल गायब
सामने आ रही जानकारी के अनुसार नोगली बाजार की कई सारी दुकानों और मकानों को खाली करवाया जा रहा है और स्थानीय लोग सुरक्षित स्थानों की तरफ रुख कर रहे हैं। पांच पंचायतों की बिजली कट जाने के वजह से इलाके में मोबाइल सिग्नल मिलना भी दूभर हो गया है।
अब तक नहीं हुआ है नुकसान
बहरहाल, अभी तक किसी भी तरह के जान माल का नुकसान होने की अपडेट सामने नहीं आई है। SDM रामपुर प्रशांत तोमर ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि घटनास्थल का जायजा लेने के बाद ही बादल फटने की घटना के बारे में स्पष्ट तौर पर जानकारी दी जा सकती है।
नोट : फिलहाल यह खबर ब्रेकिंग है- आगामी जानकारी को इसी खबर में अपडेट कर दिया जाएगा