किन्नौर। हिमाचल में प्राकृतिक आपदा के बीच अब एक और जगह बादल फटने की सूचना सामने आई है। यह बादल फटने की घटना हिमाचल के किन्नौर जिला में हुई है। बादल फटने के बाद आई भारी बाढ़ में जहां कुछ गाड़ियों के बहने की सूचना है। वहीं मलबे में एक महिला भी बह गई है, जिसकी तलाश की जा रही है।
किन्नौर में देर शाम को फटा बादल
बताया जा रहा है कि किन्नौर जिला में आज शुक्रवार देर शाम करीब पांच के बजे के आसपास पिन वैली के महाल का , फुकचुंग, सगनम टैक्पो, सगनम गांव के बस स्टैंड के ऊपरी क्षेत्र में बादल फटने की घटना सामने आई है। बादल फटने के बाद सगनम गांव में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। पानी के साथ काफी मलबा भी बह कर आया है, जिसमें एक से दो गाड़ियो के दफन होने की सूचना है।
यह भी पढ़ें: पैर दर्द से भाग नहीं पाई महिला, बचाने के चक्कर में 7 लोगों का पूरा परिवार बह गया
मलबे में बह गई एक महिला
वहीं बताया जा रहा है कि एक महिला भी बाढ़ और मलबे के साथ बह गई है। महिला का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। घटना का पता चलते ही अतिरिक्त उपायुक्त की अगवाई में उपमंडल अधिकारी नागरिक नायब तहसीलदार और आईटीबीपी की 17वीं वाहिनी की एक टुकड़ी बचाव कार्य में जुट गई है। पुलिस के जवान भी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। स्थानीय स्तर पर जेसीबी को लगाकर मलबे को हटाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में त्रासदी पर अपनी सरकार को क्या सलाह दे रहे विक्रमादित्य सिंह, जानें
प्रदेश में दो दिन में चौथी जगह फटा बादल
बता दें कि हिमाचल में भारी बारिश का दौर जारी है। बुधवार रात को प्रदेश के मंडी कुल्लू रामपुर में बादल फटने से भयंकर तबाही हुई है। बादल फटने के बाद आई बाढ़ में रामपुर के समेज गांव का नामोनिशान मिट गया है। इस गांव मंे 36 लोग लापता हैं। वहीं पुरे प्रदेश में 52 लोग लापता हैं, जिनमें से आज करीब आठ लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। बचाव और राहत कार्य जारी हैं। भारी बारिश के चलते रेस्क्यू ऑपरेश को बीच में रोकना पड़ रहा है।