कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मनाली में देर रात बादल फटने से भारी तबाही हुई है। यहां सोलंगनाला के साथ लगते अंजनी महादेव में बादल फटने से पलचान में भारी तबाही हुई है। बादल फटने से ग्रामीणों में डर का माहौल है।
बादल फटने से आई बाढ़ से पलचान में एक मकान भी ढह गया है। इसके अलावा नदी में बने एक बिजली प्रोजेक्ट को भी काफी नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल का जवान आंत*की मुठभेड़ में हुआ शहीद, आज पैतृक गांव पहुंचेगी पार्थिव देह
मलबा सड़क पर आ जाने से मनाली लेह सड़क मार्ग भी पूरी तरह से बंद हो गया है। मलबे में बड़ी-बड़ी चट्टानें सड़क पर आने के चलते फिलहाल दोपहर तक रोड के खुलने की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में सड़क के दोनों और गाड़ियां फंस गई हैं।इसके अलावा लाहौल घाटी का संपर्क भी अब मनाली से कट गया है।
हालांकि, प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और BRO के अधिकारियों के साथ सड़क बहाल करने की तैयारी की जा रही है।
बता दें कि प्रदेश में आज और शुक्रवार को हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग की ओर से 27 से 30 जुलाई तक कई क्षेत्रों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। बुधवार को राजधानी शिमला समेत प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में हल्के बादल छाए रहने के साथ धूप खिली रही।
यह भी पढ़ें: बिजली का काम कर रहे मजदूर को लगा करंट, नहीं बच पाई जा*न
बारिश ना होने के कारण प्रदेश के मैदानी जिलो में उमस बढ़ गई है। बीते कुछ दिनों से मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। प्रदेश भर में 26 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने लोगों को नदी नालों की तरफ ना जाने और जरूरी होने पर ही यात्रा करने की सलाह दी है।
आपको बता दें कि बीते शनिवार को सिरमौर जिला के रेतुआ गांव में बादल फटा था। इस आसमानी कहर ने एक व्यक्ति की जान भी ले ली थी। बादल फटने की घटना का पता चलते ही पूरे गांव में दहशत फैल गई। बादल फटने से बड़ी मात्रा में पानी और मलबा बह आया।