#हादसा

December 4, 2024

हिमाचल : बिजली के खंभे से टकराई HRTC बस, स्कूली बच्चों समेत 30 थे सवार

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सुबह-सवेरे बड़ा हादसा पेश आया है। जिले की चौहारघाटी के बरोट सड़क मार्ग पर HRTC बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे के वक्त बस में करीब 30 सवारियां बैठी हुई थी- जिनमें कुछ स्कूली बच्चे भी शामिल थे।

दुर्घनाग्रस्त हुई HRTC बस

हादसे के दौरान बस में चीख-पुकार मच गई। फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में 10वीं पास के लिए नौकरी, 20 हजार मिलेगी सैलरी- जानें पूरी डिटेल

सवारियों में मची चीख-पुकार

मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह करीब 8 बजे HRTC बस चौहारघाटी की बरोट सड़क पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे के वक्त बस में 30 लोग सवार थे। बस के टकराते ही सभी सवारियों में चीख-पुकार मच गई।

बस में स्कूली बच्चे भी थे सवार

गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी-नुकसान नहीं हुआ है। बस में सवार सभी यात्री, स्कूली बच्चे और चालक सुरक्षित है। लोगों का कहना है कि अगर बस खंभे से ना टकराती तो बस 300 फुट गहरी खाई में गिर सकती थी और कई लोगों की जान जा सकती थी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : आज पैतृक गांव पहुंचेगी सूबेदार संदीप की पार्थिव देह, नागालैंड में थे तैनात मामले की पुष्टि करते हुए SP मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि हादसे में बस को नुकसान हुआ है। हादसे में कोई भी जानी-नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। पुलिस टीम द्वारा हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख