#हादसा

November 11, 2024

हिमाचल : टेंपो चालक की लापरवाही, परिवार ने खो दिया नौजवान बेटा

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक सड़क हादसा पेश आया है। इस दर्दनाक हादसे में टेंपो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी है। हादसे के वक्त बाइक पर दो युवक सवार थे। हादसे का शिकार हुए इन युवकों की उम्र 21 से 25 साल के बीच बताई जा रही है।

टेंपो ने बाइक को मारी टक्कर

हादसा इतना भयानक था कि टेंपो की टक्कर लगने से बाइक के परखच्चे उड़ गए। जबकि, उस पर सवार एक युवक की मौत हो गई है और दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : हफ्ता पहले ही घर से ड्यूटी पर लौटा था बलिदानी राकेश, मां-पत्नी बेसुध

नौजवान युवक की मौत

मिली जानकारी के अनुसरा, हादसा चंडीगढ़-मनाली फोरलेन में बजौरा पुल के पास पेश आया है। हादसे में एक टेंपो ने हिमाचल नंबर बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। जबकि, बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है।

बाइक चालक गंभीर घायल

मृतक की पहचान 21 वर्षीय अमित और घायल की पहचान 25 नवल किशोर के रूप में हुई है। दोनों युवक मंडी जिले के टांडू क्षेत्र से संबंध रखते हैं। हादसे की खबर सुनने के बाद से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : पाई-पाई जोड़कर बनाया था जो मकान, उसी ने छीन लिए बुजुर्ग के प्राण उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घायल को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू भर्ती करवा दिया है।

टेंपो चालक की लापरवाही

मामले की पुष्टि करते हुए भुतंर पुलिस थाना के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भुंतर पुलिस थाने के वरिष्ठ अधिकारी के बताया कि पुलिस टीम द्वारा हादसे का कारणों का पता लगाया जा रहा है। शुरुआती जांच में पाया गया है कि हादसा टेंपो चालक की लापरवाही के कारण पेश आया है। फिलहाल, पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख