चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक महिला की ढांक में गिरने के कारण मौत हो गई है। हादसे के वक्त महिला पशुओं के लिए चारा लेने गई थी। मृतका की पहचान सत्या देवी के रूप में हुई है- जो कि धरोटू गांव की रहने वाली थी।
पशुओं का चारा लाने गई थी महिला
बताया जा रहा है कि सत्या देवी चौरी ढांक के पास पशुओं के लिए चारा लाने गई थी। इसी दौरान उसका पांव फिसला और वो खाई में गिर गई। वहां मौजूद अन्य लोगों ने जैसे ही महिला को गिरते देखा तो उन्होंने तुरंत परिजनों को सूचित किया।
यह भी पढ़ें: जमीन के लिए रिश्ते हुए तार-तार, जीजा ने साले पर चला दिया दराट
खाई में गिरने से गई जान
इसी बीच घायल महिला को खाई से बाहर निकाल कर आनन-फानन में उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज ले गए। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
मामले की पुष्टि करते हुए SP अभिषेक यादव ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने राहुल गांधी की शेयर कर दी ऐसी पोस्ट, इंटरनेट पर मच गया बवाल
हिमाचल से जुड़ी यह बड़ी खबर भी पढ़ें:
फैल रही पीलिया की बीमारी
मंडी जिला में पीलिया के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पीलिया की बीमारी जानलेवा साबित होती जा रही है। जिले के जोगिंद्रनगर उपमंडल में अभी तक चार लोगों की पीलिया से मौत भी हो चुकी है। जबकि, 300 के करीब मरीज अभी अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं।
जोगिंद्रनगर में पीलिया से 5000 आबादी क्षेत्र प्रभावित है। अब तक जोगिंद्रनगर में कुल 241 पीलिया संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। जिनमें से 155 उपचार लेकर अस्पताल से जा चुके हैं, जबकि 19 मरीज...
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें