#हादसा

July 4, 2024

हिमाचल: गहरी खाई में गिरी स्कॉर्पियो, पेड़ की टहनियों में फंसा चालक

शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां एक स्कार्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई है। हादसे के वक्त गाड़ी में सिर्फ चालक मौजूद था। जो कि करियास की तरफ से हैलीपेड की ओर जा रहा था।

पेड़ की टहनियों में फंसा चालक

हादसा इतना भयानक था कि खाई में गिरने के बाद वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के वक्त चालक गाड़ी से छिटक कर बाहर पेड़ की टहनियों में फंस गया। यह भी पढ़ें: सीएम सुक्खू के गृह जिला में फिर इनकम टैक्स की बड़ी रेड, निशाने पर तीन ठेकेदार

गहरी खाई में गिरी स्कॉर्पियो

बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुआ राहुल अपनी स्कॉर्पियो को लेकर करियास की तरफ से हेलीपैड की ओर जा रहा था। इसी बीच अचानक उसने गाड़ी से संतुलन खो दिया और गाड़ी सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि गाड़ी के खाई में गिरते समय राहुल छिटक कर पेड़ की टहनियों में जाकर फंस गया और उसकी जान बच गई। वहीं, वाहन गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और टहनियों में फंसे व्यक्ति को बाहर निकालकर किलाड़ अस्पताल ले गए। यह भी पढ़ें: भारतीय वायुसेना में निकली बंपर भर्ती: 12वीं पास युवा भी कर सकते हैं अप्लाई, जानें डिटेल

जांच में जुटी पुलिस

हादसे में राहुल को चोटें आई हैं। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया है। फिलहाल, उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने राहुल के बयान कलमबद्ध कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

 
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख