#हादसा

August 11, 2024

मणिमहेश यात्रा करने बाइक पर जा रहे थे दो लोग! एक घर का बुझ गया चिराग

शेयर करें:

चंबा। उत्तर भारत में सुप्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा अभी आधिकारिक रूप से शुरू नहीं हुई है। बावजूद इसके वहां सैकड़ों शिवभक्त डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। ऐसे में यहां की संकरी सड़कों पर बाहरी लोगों को ड्राइव करना कई बार मुश्किल हो जाता है। जिससे सड़क हादसे का डर बना रहता है। इस कड़ी में ताज़ा मामला प्रदेश के जिला चंबा से सामने आ रहा है। जहां एक बाइक सड़क हादसे का शिकार होने से एक शख्स की जान चली गई व एक घायल हो गया।

भरमौर से हड़सर की ओर जा रहे थे बाइक सवार

मिली जानकारी के अनुसार, जिला चंबा के तहत आते भरमौर-हड़सर सड़क मार्ग पर रात को आला नाला के पास एक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया गया कि बाइक भरमौर से हड़सर की ओर जा रही थी। यह भी पढ़ें: बारात की गाड़ी खड्ड में बही: 8 लोग थे सवार, 5 लोगों की देह बरामद जिससे आशंका जताई जा रही है कि दोनों बाइक सवार मणिमहेश यात्रा करने जा रहे थे। मगर रास्ते में हादसे का शिकार हो गए।

मृतक बिलासपुर तो घायल है हमीरपुर निवासी

बतौर रिपोर्टर, हादसे में मरने वाले व्यक्ति की पहचान सुरेश कुमार पुत्र कृष्णू राम के रूप में हुई है। सुरेश कुमार जिला बिलासपुर के तहत आते झंडूता के शाहतलाई का रहने वाला था। यह भी पढ़ें: 26 साल का फौजी शहीद, इकलौता बेटा था- 2 माह बाद शादी थी वहीं, बाइक चालक घायल की पहचान राम नाथ पुत्र सोमदत के रूप में हुई है। सोमदत जिला हमीरपुर के तहत आती तहसील बड़सर के बरौली गांव का रहने वाला है।

इलाज के दौरान सुरेश की गई जान

स्थानीय लोगों द्वारा इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने सुरेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। यह भी पढ़ें: समेज में 10 दिन पहले मिली थी महिला की बाईं टांग, DNA से हुई पहचान

परिजनों को किया गया है सूचित

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि, मृतक के शव को शवगृह में रखवा कर उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए उसके परिजनों को सौंपा जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख