चंबा। हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। ऐसे में रास्तों में फिसलन बढ़ गई है। जिसके कारण बहुत सारे लोग हादसों का शिकार भी हो रहे हैं। कई लोग ऐसे हैं जिन्हें बारिशों में भी पशुओं का चारा लेने के लिए पहाड़ों पर जाना पड़ता है। हालांकि, ऐसा बहुत बार होता है कि घास पर उनका पैरा फिसलता है और वह खाई में गिर जाते हैं।
घास लेने गए थे पति-पत्नी
ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से सामने आया है। जहां भरमौर में पति के साथ घास लेने गई महिला की खाई में गिरने के कारण मौत हो गई है। मृतका की पहचना मीना कुमारी के रूप में हुई है- जो कि सिरडी गांव की रहने वाली थी।
यह भी पढ़ें: गांव में बड़ा घर बनाने का सपना अब नहीं होगा पूरा, लगने जा रही है ये पाबंदियां
150 मीटर गहरी खाई में गिरी महिला
बताया जा रहा है कि रविवार यानी आज दोपहर 12 बजे मीना अपने पति शशिपाल के साथ घर से घास काटने के लिए गई हुई थी। इसी बीच उसका पैर फिसला और वह पहाड़ी से 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
अस्पताल ले जाते रास्ते में तोड़ा दम
हादसे में मीना गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद परिजनों द्वारा घायल अवस्था में मीना को आनन-फानन में भरमौर अस्पताल ले जाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मीना की मौत अस्पताल लाते वक्त रास्ते में ही हो गई थी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: स्कूल के पास चिट्टा बेचती थी महिला, जानें कितना नशा बरामद हुआ
वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और फिर शव परिजनों के हवाले कर दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
परिजनों ने महिला को बचाने का हर संभव प्रयास किया। मगर जब तक वह 150 मीटर गहरी खाई से घायल महिला को निकाल कर अस्पताल तक पहुंचे तब तक काफी देर हो चुकी थी। महिला बीच रास्ते में ही दम तोड़ चुकी थी। महिला की ऐसी दर्दनाक मौत की खबर सुनने के बाद क्षेत्र के लोगों में दुख का माहौल है।
पहाड़ों पर सावधानी बरतें लोग
आपको बता दें कि हिमाचल में हर जिले के प्रशासन द्वारा समय-समय पर लोगों को पहाड़ों पर सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। लोगों को नदियों-नालों से दूर रहने की अपील की जा रही है। दरअसल, भारी बारिश के कारण नदियां-नाले उफान पर हैं। साथ ही रास्तों पर काफी ज्यादा फिसलन हो गई है।