चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। चंबा-भरमौर NH पर रजेरा के पास सड़क हादसे में एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में एक 21 साल की युवती की मौत हो गई है। जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
NH पर दर्दनाक बाइक हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त ये तीनों दो अलग-अलग बाइकों पर सवार थे। इसी दौरान बाइक नंबर HP73A8751 और HP48B6158 की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में युवती समेत तीनों लोग घायल हो गए। जिन्हें तुरंत उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल की फैक्टरी में लगी आग, कर्मी को नहीं मिला जान बचाने का मौका
युवती की मौत, दो युवक घायल
मृतका की पहचान बबीता के रूप में हुई है- जो कि चंबा के बनाड़ गांव की रहने वाली थी। घायलों की पहचान 20 वर्षीय सन्नी निवासी टिपरी गांव और सिद्धार्थ निवासी मोहल्ला मुगला के रूप में हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए SP ऊना अभिषेक यादव ने बताया कि मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : मजदूरों के साथ बागीचे से घर लौट रहा था बागवान, खाई में गिर गई कार
फिलहाल, हादसा किसकी गलती के कारण पेश आया इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
(NOTE: ज्यादा जानकारी मिलते ही खबर में अपडेट कर दिया जाएगा।)