#हादसा

November 30, 2024

हिमाचल : ओवर रनिंग से बिगड़ी थी राधव की तबीयत, परिजनों ने लगाए आरोप

शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले स्थित पांवटा साहिब स्थित सूरजपुर के एक निजी स्कूल में पढ़ रहे 12 वर्षीय छात्र राघव की संदिग्ध मौत का मामला तूल पकड़ चुका है। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं और स्कूल के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज करने की मांग की है। शुक्रवार को मृतक के परिजन पांवटा साहिब पहुंचे और स्कूल प्रबंधन से मिले। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस थाना पांवटा साहिब में शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की गई।

परिजनों का आरोप: ओवर रनिंग से बिगड़ी तबीयत

जिला रोजगार एवं श्रम विभाग में तैनात राघव के पिता सुरजीत सिंह कोलिश ने पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि उनके बेटे को स्कूल में लंच के बाद जबरदस्ती ओवर रनिंग करवाई गई। इसके बाद राघव की तबीयत बिगड़ गई। स्कूल प्रबंधन ने परिजनों को सूचित किया कि राघव की तबीयत खराब हो गई है और उन्हें जुनेजा अस्पताल सूरजपुर बुलाया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : कार चालक महिला ने रौंदा बुजुर्ग, दुकान पर जा रहा था बेचारा जब परिजन अस्पताल पहुंचे, तो वहां उन्हें केवल बेटे का शव मिला। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि राघव को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। इस पर परिजनों का आरोप है कि स्कूल ने स्थिति को छुपाया और पूरी घटना में लापरवाही बरती।

स्कूल प्रबंधन का बचाव: जांच में सहयोग का आश्वासन

वहीं, स्कूल प्रबंधन ने परिजनों के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि राघव की तबीयत बिगड़ने पर उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया। स्कूल के निदेशक ने कहा कि सभी आरोप निराधार हैं और स्कूल प्रबंधन पूरी तरह से जांच में सहयोग करने के लिए तैयार है। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करवा दिए गए हैं ताकि घटना की सही जानकारी मिल सके। यह भी पढ़ें : हिमाचल : सलाखों के पीछे बैठे तस्कर ने बताए साथियों के ठिकाने, करते थे चरस की डील

पुलिस प्रशासन की जांच जारी

पुलिस प्रशासन ने परिजनों की शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। ASP सिरमौर अदिति सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच चल रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस द्वारा जांच पूरी होने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख