#हादसा
August 27, 2025
हिमाचल : चलती कार पर पहाड़ी से हुआ भूस्खलन, खाई में गिरी- अंदर बैठे थे दो लोग
गाड़ी के उड़े परखच्चे, हालत देख सहमे लोग
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक चलती कार भूस्खलन की चपेट में आ गई है। इस हादसे में गाड़ी क चिथड़े उड़ गए हैं। हादसे के वक्त गाड़ी में दो लोग सवरा थे। गाड़ी की हालत देखकर हर किसी के होश उड़ गए हैं।
बताया जा रहा है कि बीते कल दो लोग एक ऑल्टो कार में सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान बालीचौकी-सुधराणी मार्ग पर धवेहड़ के डीबर नाला के पास अचानक पहाड़ी के एक हिस्से से बड़ी चट्टान कार में आ गिरी।
भूस्खलन की चपेट में आते ही गाड़ी सड़क से सीधा खाई में गिर गई। हादसे में वक्त कार सवार दोनों लोगों में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी-नुकसान नहीं हुआ। हादसे के बादा दोनों लोग काफी सहमे हुए हैं।
कार सवार दोनों लोगों ने समय रहते गाड़ी से छलांग लगा दी और खुद की जान बचा ली। मगर इस हादसे में दोनों को चोटें आई हैं। घायलों की पहचान चमन लाल और तिलक के रूप में हुई है। हादसे के वक्त गाड़ी चमन लाल चला रहा था। घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा दोनों घायलों को उपचार के लिए CHC बालीचौकी ले जाया गया। जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें घर भेज दिया।
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में बारिश थोड़ी कमजोर होने का अनुमान जताया है। फिलहाल, सिर्फ शिमला और मंडी में यलो अलर्ट है। हालांकि, 29 अगस्त से फिर से भारी बारिश लौटने की चेतावनी दी गई है।
इस सब के बीच अब मौसम विभाग ने पहली सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश भर में कल यानी आज और कल अगस्त को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी रहेगा। वहीं 29 अगस्त से पहली सितंबर तक एक बार फिर प्रदेश पर आसमानी आफत बरसने के आसार हैं। 29 से पहली सितंबर तक प्रदेश के कई जिलों में भारी से भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।