मंडी। पूरे देश सहित हिमाचल में भी आज रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर उनकी सलामती की दुआ कर रही हैं। लेकिन हिमाचल में कुछ बहनें ऐसी भी हैं, जिनके भाई उन्हें आज ही के दिन हमेशा के लिए छोड़ कर चले गए। ऐसा ही कुछ हुआ है मंडी जिला में। यहां अपनी बहन से राखी बंधवाने के लिए घर आ रहे दो भाईयों की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई।
रक्षाबंधन के दिन बिछुड़ गया बहन से भाई
मंडी जिला की चमियार पंचायत में आज यानी रक्षाबंधन की सुबह एक बहन से उसका भाई हमेशा के लिए बिछुड़ गया। दोनों भाई अंबाला से कार में सवार होकर घर राखी बंधवाने आ रहे थे। इसी बीच उनकी कार हादसे का शिकार हो गई और एक भाई की मौत हो गई, जबकि दुसरा भाई अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन से पहले मक्की के खेत में मिली बच्ची: पोस्टमार्टम आज
कहां से आ रहे थे घर
इस हादसे में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान प्रवीण कुमार निवासी गांव बाघ चामियार जिला मंडी के रूप में हुई है। वहीं इस हादसे में मृतक युवक का चचेरा भाई घायल हुआ है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों ही भाई अंबाला के हरियाणा में एक निजी कंपनी में काम करते थे और आज रक्षा बंधन के दिन अपने घर बहन से राखी बंधवाने के लिए आ रहे थे।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में फिर आई बाढ़: घरों में घुसा पानी- लोग भागने को मजबूर
कहां हुआ यह हादसा
जब यह लोग प्लासी सत्संग बलद्वाडा के पास पहुंचे तो कार चला रहे प्रवीण ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित गाड़ी नाले में जा गिरी। इस भीषण हादसे में कार चला रहे प्रवीण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका चचेरा भाई किरण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। गाड़ी के नाले में गिरने की आवाज सुन कर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे।
क्या कहती है पुलिस
स्थानीय लोगों ने दोनों भाईयों को गाड़ी से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दावाड़ा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्रवीण कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं किरण कुमार का इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। डीएसपी संजीव गौतम ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच जारी है।
रक्षाबंधन की खुशियां मातम में बदली
रक्षाबंधन के त्यौहार पर हुए इस हादसे से परिवार को गहरा सदमा लगा है। परिवार को पता था कि उनका बेटा आज घर आ रहा है। त्यौहार के दिन घर आ रहे बेटे का माता पिता बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इसी बीच बेटा तो घर नहीं पहुंचा, लेकिन उसकी मौत की खबर घर पहुंच गई। जिसे सुन कर परिवार में मातम पसर गया और रक्षाबंधन के त्यौहार की खुशियां मातम में बदल गई।