शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां मतियाना क्षेत्र में एक कार गहरी खाई में गिर गई है। हादसे में कार सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं।
नए साल की रात को हादसा
हादसा बीती रात करीब 11.30 बजे नेशनल हाईवे पर मतियाना में पेट्रोल पंप के पास पेश आया है। हादसे का शिकार हुई ये कार शिमला से रामपुर की ओर जा रही थी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : खड्ड में पड़ा मिला बुजुर्ग, नए साल के पहले दिन निकलेगी घर से अर्थी
गहरी खाई में गिरी कार
मिली जानकारी के अनुसार, कार अनियंत्रित होकर सड़क से फिसलते हुए गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग और स्थानीय लोग जब तक घटनास्थल पर पहुंचे तब तक कार सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
तीन युवकों की मौत
हादसे में जान गंवाने वाले तीनों युवक किन्नौर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। युवकों की मौत के बाद से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। पुलिस टीम ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है। युवकों की मौत के बाद से परिजन सदमे में हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : न्याय के देवता का जन्मदिन आज, नहीं करते किसी को निराश
कैसे पेश आया है हादसा?
बताया जा रहा है कि तीनों युवक किसी निजी काम से कार नंबर HP02AA-0169 में सवार होकर शिमला आए थे और रामपुर लौटते वक्त उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
मामले की पुष्टि DSP ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शुरुआती जांच में हादसे का कारण कार चालक की लापरवाही और तेज रफ्तारी बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : कार से चिट्टा की सप्लाई करने पहुंचे थे 4 यार, बीच रास्ते में हुए अरेस्ट
(NOTE: खबर लिखे जाने तक इतनी जानकारी ही मिल पाई थी। ज्यादा खबर मिलते ही खबर को अपडेट कर दिया जाएगा।)