शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला में पेश आए दर्दनाक सड़क हादसे के बाद तीन घरों की नए साल की खुशियों मातम में बदल गई हैं। इस भयानक सड़क हादसे में तीन परिवारों ने अपने जवान बेटों को खो दिया है। हादसे के बाद तीनों परिवार सदमें में हैं। जबकि, पूरी क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।
3 जवान युवकों की मौत
इस दर्दनाक सड़क हादसे में जिन तीन जवान युवकों की मौत हुई है उनकी उम्र 21 से 23 साल बताई जा रही है। इस हादसे में गाड़ी के भी परखच्चे उड़ गए हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल की जनता को सुक्खू सरकार से साल 2025 में 25 उम्मीदें- जानें
नए साल की रात को हादसा
आपको बता दें कि यह दर्दनाक सड़क हादसा बीती रात करीब 11.30 बजे शिमला के मतियाना क्षेत्र में पेश आया है। यहां पेट्रोल पंप के पास एक कार गहरी खाई में गिर गई है। हादसे में कार सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है।
गहरी खाई में गिरी कार
बताया जा रहा है कि तीनों युवक किसी निजी काम से कार नंबर HP02AA-0169 में सवार होकर शिमला आए थे। यहां से रामपुर लौटते वक्त मतयाना के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : न्याय के देवता का जन्मदिन आज, नहीं करते किसी को निराश
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग और स्थानीय लोग जब तक घटनास्थल पर पहुंचे तब तक कार सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया।
सदमे में तीन परिवार
युवकों की मौत के बाद से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। जवान बेटों की मौत के बाद से परिजन सदमे में हैं। उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि नए साल उनके लिए कभी ना भूलने वाला गम लेकर आया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : कार से चिट्टा की सप्लाई करने पहुंचे थे 4 यार, बीच रास्ते में हुए अरेस्ट
मृतकों की पहचान
हादसे का शिकार हुए तीनों युवक 21,22 और 23 साल के हैं। मृतकों में से दो युवक किन्नौर और एक कुल्लू का रहने वाला था। मृतकों की पहचान-
- साजन (23) निवासी निचार, किन्नौर (कार ड्राइवर)
- प्रशांत (21) निवासी कल्पा, किन्नौर
- साहिल (22) निवासी निरमंड, कुल्लू
मामले की पुष्टि करते हुए DSP ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि अभी हादसे के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है। मगर शुरुआती जांच में हादसे का कारण कार चालक की लापरवाही और तेज रफ्तारी बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि गाड़ी गिरने की आवाज इतनी जोरदार थी कि वो तुरंत मौके की ओर भागे। मगर जब तक युवकों तक पहुंचा जाता तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।