#हादसा

June 10, 2024

हिमाचल: माता-पिता ने खोया 23 साल का जवान बेटा, कार समेत नाले में गिरा

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश के आड़े.टेढ़े रास्तों में गाड़ी चलाना बहुत जोखिम भरा काम है। यहां आए दिन बहुत सारे लोग दर्दनाक सड़क हादसों का शिकार हो जाते हैं। ऐसे ही एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक 23 साल के युवक की मौत हो गई है। वहीं एक अन्य हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। इन हादसों की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है।

अनियंत्रित हो नाले में गिरी कार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पहला मामला राजधानी शिमला के ठियोग उपमंडल से सामने आया है। जहां रविवार देर शाम कार नंबर HP09C-4277 अनियंत्रित होकर जीक नाले में जा गिरी। हादसे के वक्त कार में सिर्फ चालक 23 वर्षीय शुभम निवासी ठियोग ही मौजूद था। यह भी पढ़ें: हिमाचल: 40 साल के शख्स ने क्यों छीनी किशोरी की सांसें, वजह आई सामने

23 वर्षीय युवक की गई जान

हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने कार को नाले में पड़ा हुआ देखा तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन से युवक के शव को बाहर निकालकर कब्जे में ले लिया।

खाई में लुढ़का टेंपो

वहीं, दूसरा हादसा राजधानी के रामपुर क्षेत्र में पेश आया है। जहां बाजीर बाबली में नोगली की तरफ जा रहा टेपों खाई में लुढ़क गया। हादसे में टेंपो में सवार आठ लोग घायल हुए हैं। इन लोगों ने पतबंगला में टेंपो चालक से लिफ्ट ली थी। यह भी पढ़ें: हिमाचल: सड़क किनारे पड़ा मिला- कुचला हुआ था चेहरा, मचा हड़कंप

आठ लोग हुए घायल

सभी घायलों को उपचार के लिए रामपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों की पहचान राहुल, आदित्य, आलोक, विशाल, अजय, सौरभ ठाकुर, रितिक और सौरभ सकलानी के रूप में हुई है। टेंपो चालक अजय समेत सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। पुलिस टीम ने दोनों मामलों में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख