#हादसा

October 1, 2024

हिमाचल : पैदल जा रहा था व्यक्ति, तेज रफ्तार कार ने बुरी तरह से कुचला

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक दुखद हादसा पेश आया है। यहां पालमपुर के कालीबाड़ी मंदिर के पास सड़क हादसे में व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे के वक्त व्यक्ति पैदल जा रहा था। मृतक की पहचान (65) मिलाप चंद निवासी चंबा के रूप में हुई है।

किराए के मकान में रहता था मिलाप

बताया जा रहा है कि मिलाप चंद पिछले लंबे समय से पालमपुर में किराए के मकान में रह रहा था। मिलाप चंद की पत्नी सरकारी सेवा में है। यह भी पढ़ें : कमरे में अकेला सोया था हर्ष, सुबह दरवाजे खोलते ही मची चीख-पुकार

तेज रफ्तार कार ने उड़ाया

जानकारी के अनुसार, बीती शाम मिलाप घुग्घर में सड़क पर जा रहा था। इसी दौरान कालीबाड़ी मंदिर के पास एक अनिंयत्रित कार ने मिलाप को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद कार एक दुकान की ओर जा घुसी।

दूर जा गिरा मिलाप, दुकान में घुसी कार

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तेज रफ्तार कार की चपेट में आते ही मिलाप दूर जा गिरा। हादसे में उसके सिर पर गहरी चोट लगी। ऐसे में लोगों द्वारा उसे उपचार के लिए ले अस्पताल ले जा रहा था। मगर अस्पताल पहुंचने से पहले ही मिलाप की रास्ते में मौत हो गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल : घास काटने पर हुआ विवाद- मां और बेटे ने शख्स पर किए कई वार वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की पुष्टि करते हुए DSP पालमपुर लोकेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख