#हादसा

October 3, 2024

हिमाचल : खाई में गिरा टिप्पर, नहीं बच पाया चालक, युवक गंभीर घायल

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां धर्मपुर के ग्रयोह में एक टिप्पर सड़क से गहरी खाई में गिर गया। हादसे में टिप्पर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 39 वर्षीय अजय कुमार के रूप में हुई है- जो कि हमीरपुर जिले के भडेहरु बराड़ा गांव का रहने वाला था।

टिप्पर चालक को मिली दर्दनाक मौत

हादसे में एक 12 वर्षीय युवक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल युवक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे में टिप्पर भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : परिजनों को बेहोश हालत में मिला शख्स, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम

गहरी खाई में गिरा टिप्पर

जानकारी के अनुसार, बीते कल दोपहर को अजय कुमार टिप्पर लेकर जा रहा था। इसी दौरान झड़ियार गांव के पास पहुंचते ही टिप्पर सड़क से करीब 30 फीट नीचे खाई में गिर गया। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकाघाट अस्पताल भेज दिया। साथ ही घायल को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवा दिया। अजय कुमार की आकस्मिक मौत के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : नहीं खुला घर का दरवाजा- अंदर देखा तो लटक रहे थे महिला और पुरुष मामले की पुष्टि करते हुए DSP सरकाघाट संजीव गौतम ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। फिलहाल, हादसे का कारणों का पता नहीं चल पाया है। उल्लेखनीय है कि हिमाचल में सड़क हादसों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। पहाड़ी इलाकों की कठिन भौगोलिक परिस्थितियां, संकरे और घुमावदार रास्ते, साथ ही असावधान ड्राइविंग के कारण दुर्घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : बुरी तरह से सड़ चुका था शरीर, गन्ने के खेत में पड़ा मिला राज्य में कई जगहों पर सड़कों की स्थिति भी खराब है, जिससे वाहनों का संतुलन बिगड़ने की संभावना बढ़ जाती है। इन हादसों में जान-माल का नुकसान होना आम बात हो गई है, जिससे ना केवल परिवार प्रभावित होते हैं, बल्कि यह राज्य के लिए भी एक बड़ी चिंता का विषय बन चुका है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख