कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक दिल-दहला देने वाला सड़क हादसा पेश आया है। हादसे में एक कार सड़क से नाले में गिर गई है और उसमें आग लग गई है। हादसे के वक्त कार में दो जवान युवक सवार थे। दोनों युवक की उम्र 22 से 23 साल के बीच बताई जा रही है।
कार में लगी आग
दुर्घटना के शिकार हुए युवक किसी शादी समारोह से वापस अपने घर लौट रहे थे। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। जबकि, कार में सवार दोनों युवकों में से एक की दर्दनाक मौत हो गई है। दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : दिहाड़ी-मजदूरी कर पालता था परिवार, किराए के कमरे में मिली देह
शादी से घर लौट रहे थे युवक
मिली जानकारी के अनुसार, चार युवक एक शादी समारोह से शादी की धाम खाकर अपनी कार में वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान दो युवकों का घर पहले आ गया तो वो दोनों रास्ते में उतर गए। इसके बाद नगरोटा सूरियां-लंज मार्ग पर स्पेल में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्कूल के पास पहुंचते ही कार भयानक हादसे का शिकार हो गई।
नाले में गिरी कार
हादसा इतना जबरदस्त था कि गाड़ी सड़क किनारे लगे तीन पैराफिट्स को तोड़ते हुए नाले में जा गिरी। कार के नाले में गिरते ही उसमें आग लग गई। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत आग पर काबू पाया और राहत कार्य शुरू किया। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवकों को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : स्कूल में छात्रा से नीचता करना पड़ा महंगा, अंंग्रेजी का टीचर हुआ सस्पेंड
एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के नूरपुर अस्पताल लिए भेज दिया है। साथ ही तुरंत घायल को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर टांडा अस्पताल रेफर कर दिया।
इकलौता बेटा था दीपक
मृतक की पहचान राजेंद्र सिंह उर्फ दीपक के रूप में हुई है- जिसकी उम्र 22 साल थी। दीपक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। हादसे के वक्त गाड़ी दीपक चला रहा था। घायल युवक की पहचान गुलशन के रूप में हुई है- जिसकी उम्र 23 साल बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : टल्ली होकर पड़े रहे ‘मास्टर जी’, शिक्षा विभाग ने ऐसे होश लाई ठिकाने
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल, पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।