#हादसा

December 28, 2024

हिमाचल : ड्राइवर का बिगड़ा संतुलन, सड़क के बीचों-बीच पलटी गाड़ी; मची चीख-पुकार

शेयर करें:

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में सुबह-सवेरे एक सड़क हादसा पेश आया है। यहां नेशनल हाईवे 103 शिमला-मटौर पर दधोल में एक गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है। हादसे के वक्त गाड़ी में महिला समेत दो लोग सवार थे। हादसे के वक्त मौके पर चीख-पुकार मच गई।

XUV गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त

बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयानक था कि पहले गाड़ी एक घर के गेट के साथ टकराई। उसके बाद गाड़ी खेत की बीड़ के साथ टकराकर दो-तीन पलटे खाकर सीधी हो गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल : जंगल में लकड़ियां लाने गया था युवक, मां-बाप ने खोया इकलौता बेटा

दो लोग थे सवार

मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह 9 बजे के करीब एक XUV गाड़ी हमीरपुर की ओर जा रही थी। इसी बीच दधोल के पास पहुंचते ही ड्राइवर का गाड़ी से संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर मकान से टकरा गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी-नुकसान नहीं हुआ।

ड्राइवर की हालत नाजुक

हादसे में गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। मकान के गेट से टकराने के बाद गाड़ी खेत की बीड़ से टकराई और फिर दो-तीन पलटे खाकर सीधी हो गई। हादसे में गाड़ी में सवार दोनों लोगों को चोटें आई हैं। ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह भी पढ़ें : हिमाचल के डिपुओं में उड़द की दाल हुई सस्ती, यहां जानिए नए दाम हादसे के तुरंत बाद ही स्थानीय लोगों द्वारा दोनों घायलों को उपचार के लिए घुमारवीं अस्पताल ले जाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने दोनों को भर्ती कर लिया है। फिलहाल, हादसे के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख