#हादसा

January 12, 2025

हिमाचल आने को निकले थे चार यार: ट्राले में जा घुसी कार, मच गई चीख-पुकार

"चंडीगढ़-अंबाला मार्ग पर कार ट्राले से टकराई, 25 वर्षीय युवक की मौत, तीन गंभीर घायल"

शेयर करें:

Car road accident four friends kullu kaithal

डेरा बस्सी। हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में आए दिन आस-पड़ोस के राज्यों के युवा घूमने आते रहते हैं। मगर कई बार ऐसा होता कि घर से मौज-मस्ती करने निकले युवा किसी बड़े हादसे का शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा हिमाचल प्रदेश घूमने आ रहे चार दोस्तों के साथ चंडीगढ़-अंबाला मुख्य मार्ग पर पेश आया है।

कम उम्र के हैं चारों युवक

हादसे का शिकार हुए चारों युवक कैथल के रहने वाले हैं। इस हादसे में 25 साल के दीपक वोहरा की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि, 21 वर्षीय कमल और 22 वर्षीय हर्ष की हालत नाजुक बताई जा रही है। कार सवार चौथे युवक विक्रम (30) को भी काफी गंभीर चोटें आई हैं और वह भी अस्पताल में उपचाराधीन है।

खड़े ट्राले के साथ हुई कार की टक्कर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम को यह चारों दोस्त कैथल से हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए निकले थे। इसी बीच जैसे ही रात करीब 2 बजे वह चंडीगढ़-अंबाला मुख्य मार्ग पर पहुंचे तो भांखुपर फ्लाईओवर के पास बीयर फैक्टरी के सामने वाली सड़क पर उनकी क्रेटा गाड़ी वहां खड़े खराब ट्राले से टकरा गई।

एक की गई जान, 3 की हालत गंभीर

ट्राले से जोरदार टक्कर के कारण क्रेटा कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के वक्त कार दीपक चला रहा था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, उसके तीनों अन्य दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए डेराबस्सी सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां से फिर उन्हें सैक्टर-32 अस्पताल रेफर किया गया। इनमें से दो की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। परिजनों द्वारा हर्ष को फोर्टिस अस्पताल और कमल को पीजीआई अस्पताल भर्ती करवाया गया है। मामले की षुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। साथ ही ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्राले को भी अपने कब्जे में ले लिया है।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख