ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक सड़क हादसा पेश आयाा है। यहां गगरेट-भरवाई राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसा चलती कार का टायर फटने के कारण पेश आया है। हादसे के वक्त कार में चार लोग सवार थे।
बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार
हादसे के वक्त मौके पर कार सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। हादसा इतना भयानक था कि हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : 40 रुपए के लिए छीन ली शख्स की जिंदगी, मजदूरी कर पालता था परिवार
मंदिर माथा टेकने आया था परिवार
मिली जानकारी के अनुसार, अमृतसर के चार लोग चिंतपूर्णी माता मंदिर में माथा टेकने के बाद वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में गगरेट-भरवाईं NH पर अचानक कार का टायर फट गया। इस हादसे में कार असतुंलित होकर हाईवे के किनारे एक खंभे और दुकान के बाहर बनी दीवार से टकरा गई।
चलती कार का फटा टायर
गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि, कार सावर परिवार के चारों लोगों को मामूली चोंटें आई हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में नकली पुलिसवाला बनकर घूम रहा था युवक, पहुंचा सलाखों के पीछे
इस मामले में कोई पुलिस केस भी दर्ज नहीं हुआ है। जिस दुकान की दीवार के साथ कार टकराई है उसके मालिक के साथ समझौता हो गया है। हादसे में सभी व्यक्ति सुरक्षित हैं और बड़ा हादसा होने से टल गया है। लोगों का कहना है कि गनीमत रही कि हादसे के वक्त ना तो सड़क पर ज्यादा गाड़ियां थीं और ना ही लोग। अगर यहां पर लोग होते तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
आसान नहीं हिमाचल में गाड़ी चलाना
विदित रहे कि, हिमाचल की सर्पीली सड़कों पर वाहन चलाना हर किसी के बस की बात नहीं है। हिमाचल के टेढ़े-मेढ़े रास्तों पर गाड़ी चलाते बड़े-बड़े वाहन चालकों को पसीने छूट जाते हैं। इन दिनों तो वैसे भी धुंध के कारण विजिविलटी कम हो गई है। जबकि, कुछ जगहों पर बर्फबारी के कारण फिसलन बढ़ गई है। ऐसे में प्रशासन द्वारा लोगों और पर्यटकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।