#हादसा

December 27, 2024

हिमाचल : नाले में गिर गाड़ी, अंदर बैठे थे चार लोग- मची चीख-पुकार

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। ढली क्षेत्र में एक वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया है। गाड़ी सड़क से नाले में गिर गई है। हादसे में गाड़ी चकनाचूर हो गई है। हादसे के वक्त गाड़ी में चार लोग सवार थे।

वाहन हुआ दुर्घटनग्रस्त

हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : नशे में धुत्त युवकों ने पहले दुकान पर चढ़ाई गाड़ी, फिर दुकानदार को पीटा

नाले में पड़ी मिली गाड़ी

मिली जानकारी के अनुसार, हादसे की सूचना घावस के रहने वाले गौरव वर्मा ने पुलिस को दी है। गौरव ने बताया कि उसने और उसके किराएदार कामेश ने घर के पास किसी भारी चीज के गिरने की आवाज सुनी। गाड़ी गिरने की आवाज सुनते हैं दोनों तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने वहां दो लोगों को नाले में गिरा हुआ देखा- जो कि गंभीर रूप से घायल थे। यह भी पढ़ें : हिमाचल का बेटा बना कैप्टन, पहले अटेंप्ट में पास की देश की सबसे कठिन परीक्षा

चार लोग थे सवार

इसके बाद कुछ दूरी पर उन्होंने गाड़ी नंबर HP07F-1000 नाले में पलटे हुए देखा। उन्होंने पाया कि क्षतिग्रस्त वाहन में भी एक व्यक्ति फंसा हुआ था। जबकि, एक अन्य व्यक्ति वाहन के नीचे फंसा हुआ था और अचेत अवस्था में था। गौरव और कामेश ने कड़ी मशक्कत कर दोनों को किसी तरह क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाला।

एक की मौत, 3 की हालत नाजुक

वहीं, घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मदद से गौरव और कामेश ने सभी घायलों को नाले से सड़क तक लाकर अस्पताल पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने चारों घायलों में से एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि, बाकी तीनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। यह भी पढ़ें : हिमाचल की खूबसूरत सरकारी बस, ड्राइवर खुद के खर्चे से करता है साज-सजावट मामले की पुष्टि करते हुए ढली पुलिस थाना क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस हादसे में राजेश कुमार (27) पुत्र बाबूराम निवासी गांव व डाकघर बल्देयां, तहसील व जिला शिमला की मौत हो गई है, जबकि मृतक का भाई कुलदीप (26) पुत्र बाबू राम निवासी गांव व डाकघर बल्देयां, राजेश (27) पुत्र जीत राम निवासी गांव चमियाणा डाकघर कमलानगर तहसील व जिला शिमला और विजय (32) पुत्र पूर्ण चंद निवासी गांव घाटनू तहसील व जिला शिमला घायल हो गए हैं। (NOTE: खबर लिखे जाने तक हादसे का शिकार हुए लोगों के नाम-पते के बारे में पता नहीं चल पाया है। साथ ही ना ही जगह के बारे में पता चल पाया है। ज्यादा जानकारी मिलते ही खबर को अपडेट कर दिया जाएगा।)

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख