#हादसा

July 21, 2024

सड़क से सीधे नदी में गिरी कार, एक घर का बुझ गया चिराग; सदमें में परिजन

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां लग घाटी के दड़का में एक कार नदी में गिर गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। जबकि तीन युवक ज़िन्दगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। मृतक युवक की पहचान 32 वर्षीय भूपेंद्र सिंह के रूप में हुई है। वहीं इस हादसे में घायल युवकों की पहचान 27 वर्षीय वरुण ठाकुर के अलावा हिमांशु और बॉबी के रूप में हुई है। कार सवार चारों युवक शालंग के रहने वाले हैं।

एक की मौके पर मौतए बाकी तीन की हालत गंभीर

बताया जा रहा है कि एक कार लग घाटी के शलंग से कुल्लू की ओर आ रही थी। लेकिन अचानक दड़का पहुंचने पर चालक ने कार पर से अपना नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित गाड़ी नदी में गिर गई। यह भी पढ़ें: ससुराल में पेंटर का काम करता था शख्स, पांच दिन बाद झाड़ियों में मिली देह यह देख मौके पर मौजूद कुछ लोग घायलों की मदद के लिए आगे आए। लोगों ने सभी घायलों को कार से बाहर निकलाए लेकिन बहुत देर हो चुकी थी। कार में सवार चार युवकों में से एक युवक की मौत हो गई। जबकि बाकी तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत युवकों को एंबुलेंस से ढालपुर अस्पताल पहुंचाया। जहां घायल युवकों का इलाज जारी है। यह भी पढ़ें: हिमाचल का जवान स्वर्ग सिधारा, 1 साल पहले हुई थी शादी, 5 माह की गर्भवती है पत्नी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों के बयान कलमबद्ध करके मामला दर्ज कर लिया है।

हादसे की छानबीन जारी है

मामले की पुष्टि करते हुए SP कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन का कहना है कि घायल युवकों कि हालत काफी गंभीर है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। जल्द ही दुर्घटना के कारणों का पता लगा लिया जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख