सोलन। हिमाचल के सोलन जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यह हादसा सोलन जिला के अर्की कुनिहार मार्ग पर हुआ है। इस हादसे ने एक हंसते खेलते परिवार को गमगीन कर दिया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर आगामी जांच में जुट गई है।
गहरी खाई में गिरी कार
मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल के सोलन जिला में एक कार गहरी खाई में जा गिरी। यह हादसा उस समय हुआ जब कार चालक ने अचानक से कार पर से नियंत्रण खो दिया और कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के समय कार में एक ही व्यक्ति सवार था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा अर्की कुनिहार मार्ग पर मच्याट के पास शनिवार देर शाम को हुआ था।
यह भी पढ़ें : गाड़ी की टक्कर से कार हुई बेकाबू, रौंद डाले चार वाहन- मची चीख-पुकार
आवाज सुन बचाने दौड़े ग्रामीण
गाड़ी के गहरी खाई में गिरने की आवाज सुन कर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी पुलिस को भी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार सवार को सड़क तक पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। यह हादसा कैसे हुआ इसका तो पता नहीं चला, लेकिन माना जा रहा है कि कार चालक के गाड़ी पर से नियंत्रण खो देना ही हादसे का कारण हो सकता है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल की युवती को सात समंदर पार गोरे से हुआ प्यार, ठग निकला प्रेमी
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान धनीराम पुत्र प्रेम लाल निवासी गांव पम्बड़ डाकघर सरयांज तहसील अर्की जिला सोलन के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पिता नहीं रहा, मां ने भी अकेली छोड़ी बेटी- अंजान शख्स ने किया प्रेग्नेंट
क्या कहते हैं डीएसपी संदीप शर्मा
हादसे की पुष्टि करते हुए डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कार का अनियंत्रित होना हादसे का कारण माना जा रहा है। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के वास्तविक कारणों की जांच शुरू कर दी है। क्या यह हादसा तेज रफ्तार का नतीजा था या तकनीकी खराबी के कारण हुआ, यह जांच के बाद स्पष्ट होगा। पुलिस ने आज रविवार को शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।