#हादसा

November 8, 2024

हिमाचल: खाई में गिरी कार, परिजनों ने खोया जवान बेटा; टॉर्च से ढूंढनी पड़ी देह

शेयर करें:

रिकांगपिओ (किन्नौर)। हिमाचल में आए दिन हो रहे सड़क हादसों में कई घरों के चिराग बुझ रहे हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा हिमाचल के किन्नौर जिला में हुआ है। यहां एक कार के गहरी खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई है। यह हादसा बीती रात को हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

कहां हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि गुरुवार और शुक्रवार के मध्य रात्री को एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे के समय कार में एक ही युवक सवार था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और टापरी पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। मृतक युवक की पहचान कोटखाई निवासी अनिकेट के रूप में हुई है। यह भी पढ़ें: युवती के साथ चाकू की नोक पर दो युवकों ने कर दी ऐसी हरकत, पढ़ें पूरा मामला

120 फीट गहरी खाई में गिरी कार

यह हादसा किन्नौर जिला के उरनी सड़क पर हुआ है। हादसे के समय कार सवार अनिकेत उरनी की तरफ जा रहा था। जब वह उरनी गांव के पास पहुंचा तो अचानक से उसने कार पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित कार करीब 120 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। ह भी पढ़ें : हिमाचल : पहले प्यार के जाल में फंसाया, फिर ब्लैकमेल कर लूटता रहा आबरू

टॉर्च की लाइट से ढूंढा कार सवार युवक

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार के खाई में गिरने के दौरान उसमें सवार कार से बाहर गिर गया था। जिसे पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से टॉर्च की लाइट से ढूंढा। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे छोलटू अस्पताल में रखवा दिया, वहीं मृतक के परिजनों को भी मामले की सूचना दी गई। ह भी पढ़ें : हिमाचल : मंदिर के पास चरस बेचने आया था युवक, पिट्ठू बैग में भरी थी खेप

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस ने आज शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनांे को सौंप दिया है। वहीं आगामी जांच की जा रही है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है। वहीं दूसरी तरफ अपने जवान बेटे की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। जवान बेटे की मौत से परिजनों के साथ साथ पूरे गांव में मातम पसर गया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख