हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है। यहां स्थित सुजानपुर में देर शाम पेश आए सड़क हादसे में भारतीय सेना के जवान समेत दो लोगों की जान चली गई।
कार का संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा
यह हादसा महेशकवाल के पड़ने वाले दुधला गांव के पास पेश आया, जहां कार का संतुलन बिगड़ जाने के कारण वह गहरी खाई में जा समाई। हादसे के वक्त वाहन में दो ही लोग सवार थे।
10 दिन पहले ही हुई थी शादी
सामने आ रही जानकारी के अनुसार जान गंवाने वाले आर्मी जवान की शादी 10 दिन पहले ही हुई थी। मृतक जवान का नाम गौरव कक्कड़ (निवासी लोहिया थाथी) बताया गया है, जबकि कार में सवार दूसरे युवक नाम प्रशांत था। जो कि अभी अविवाहित ही था।
यह भी पढ़ें: संसद में गूंजा- चंबा का मुद्दा: सैकड़ों कर्मचारियों का बढ़ेगा वेतन, जानें डिटेल
बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई कार खाई में गिरने के बाद ऐसी जगह पर जाकर फंस गई थी, जहां लोगों का पहुंच पाना भी मुश्किल था। ऐसे में कड़ी मशक्कत से कटर की सहायता से कार को काटकर मृतकों की लाश को बाहर निकाला गया।
पत्थरों के बीच फंसी थी कार
जंगल ग्राम पंचायत की प्रधान शकुंतला देवी ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब कार सवार युवक महेशकवाल की ओर से आ रहे थे। ग्रामीणों, आईआरबी जंगल बेरी और सुजानपुर पुलिस के जवानों की मदद से पत्थरों के बीच फंसी कार को काटकर मृतकों के शव बाहर निकाले गए।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में त्रासदी पर अपनी सरकार को क्या सलाह दे रहे विक्रमादित्य सिंह, जानें
उधर, हादसे का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हादसे की पुष्टि हमीरपुर के एसपी भगत सिंह ठाकुर के द्वारा की गई है।
यह भी पढ़ें: आपदा के बीच नया कर्ज लेने जा रही सुक्खू सरकार: वो भी पूरे 1000 करोड़
बता दें कि पिछले एक माह में हिमाचल के कई जवान अपनी जान गंवा चुके हैं। जिसमें से एक जवान की जम्मू में शहीद हुआ था। वहीं अन्य जवानों की मौत भी बीमारी और हादसांे में हुई है।