शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला स्थित चौपाल के नेरवा में गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है। इस हादसे में 29 साल की युवती की मौके पर ही जान चली गई। वहीं, एक कार सवार गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।
शाम के समय हुआ हादसा
घटना मंगलवार शाम 7 बजे की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि गाड़ी नंबर HP 08 A 1562 लखावटी - नेरवा सड़क मार्ग पर नेवटी के पास हादसे का शिकार हो गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग वहां पहुंचे तो पाया कि गाड़ी में युवक और युवती सवार है। युवक की हालत गंभीर पाई गई, वहीं युवती ने मौके पर ही प्राण त्याग दिए थे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल कैडर की IAS को कार्मिक विभाग का रिमाइंडर- जानें क्या है मामला
200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार
स्थानीय लोगों का कहना है कि मनकोली के पास अचानक गाड़ी से चालक नियंत्रण खो बैठा जिसके बाद गाड़ी 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। चालक के पीठ, गर्दन व बाजू में गहरी चोटें आई है। वहीं कार सवार लड़की नहीं बच पाई।
एक ही परिवार के दोनों सदस्य
वहीं, मृतक की पहचान 29 वर्षीय काजल के रूप में हुई है जो कि निवासी गांव नाटी डाकघर नेरवा तहसील चौपाल के रूप में हुई है। कार में सवार दूसरे युवक की पहचान चालक उदित के रूप में हुई। दोनों एक ही परिवार के सदस्य है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : 7 साल की सरगुन ने बनाया रिकॉर्ड, 1 मिनट में 150 राजधानियों के बताए नाम
घायल IGMC शिमला रेफर
सड़क हादसे में घायल हुए युवक को नेरवा हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए IGMC शिमला रेफर कर दिया गया।
जांच में जुटी पुलिस
उधर, पुलिस हादसे के मामले का पता लगा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस अभी तक हादसे का कारण नहीं खोज पाई है।