कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में कार हादसे में एक नाबालिग की जान चली गई है। वहीं एक अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना जिला कुल्लू के लगघाटी के डुगीलग में पेश आयी है। जिसके बाद घायल दोनों ही युवकों को अस्पताल ले जाया गया।
खाई में जा गिरी कार
बता दें कि कुल्लू से लगघाटी के डुगीलग की ओर जा रही गाड़ी अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस गाड़ी में दो लड़के सवार थे। बताया जा रहा है कि कार अनियंत्रित होकर करीब 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार गिरने की खबर मिलते ही स्थानीय लोग वहां पहुंच गए।
यह भी पढ़ें: मंत्री विक्रमादित्य के विभाग को मिले 295 करोड़, सुधरेगी प्रदेश की सड़कों की हालत
मौके पर पहुंची पुलिस
स्थानीय लोगों का कहना है कि कार गिरने की सूचना मिलते ही वे बचाव कार्य में जुट गए वहीं, कुछ लोगों द्वारा पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पुलिस भी बिना समय गवाएं पहुंच गई। गाड़ी में सवार दोनों ही लोगों को खाई से निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया।
यह भी पढ़ें: माया का ये कैसा लालच! गड्ढा खोद कर रहे थे तंत्र विद्या, बकरा भी लाया था साथ
नाबालिग ने तोड़ा दम
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि घटना के बाद दोनों ही घायलों को निजी वाहन की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल तक पहुंचाया गया, जहां पर ऋषभ (16) ने दम तोड़ दिया, वहीं अजय कुमार का अस्पताल में इलाज चल रहा है। नाबालिग लड़के की इस घटना में जान चली गई है।
पुलिस जांच में जुटी
खबर की पुष्टि करते हुए SP कुल्लू कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को स्थानीय लोगों ने दी है। वहीं, घटना के स्थान पर पहुंच पुलिस द्वारा साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : 8 साल की बच्ची के साथ दो रिश्तेदारों ने किया था मुंह काला, ऐसे हुआ खुलासा
कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन का कहना है कि पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कर देह परिवार के हवाले की है, वहीं घायल का इलाज चल रहा है।