#हादसा

November 11, 2024

हिमाचल : शादी से लौटते वक्त खाई में गिरी कार, कड़ी मशक्कत के बाद मिला शख्स

शेयर करें:

किन्नौर। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले की भावावैली में कार हादसा पेश आया है। यहां 1892 कैंची मोड़ के पास एक कार सड़क से करीब 500 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई, जिससे कार चालक की मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शादी समारोह से लौट रहा था व्यक्ति

हादसा वांगतू कंडार संपर्क सड़क पर हुआ, जब कार चालक सतपाल (32), निवासी रिब्बा गांव, मूरंग, शादी समारोह से लौटते वक्त कार पर नियंत्रण खो बैठा। पुलिस थाना भावानगर के अनुसार, सतपाल ने रात करीब सवा नौ बजे कंडार से भावानगर लौटते समय कार से नियंत्रण खो दिया और वह सड़क से नीचे गिरकर खाई में जा गिरा। ह भी पढ़ें :  टैक्सी और कार में भिड़ंत-1 साल के मासूम से छिन गई मां की ममता, चालक भी नहीं बचा

रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन नहीं बच पाया

हादसे की सूचना नाथपा पंचायत उप प्रधान संजय युलाम ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अजय धंगल, एएसआई अमर सिंह और अन्य पुलिस कर्मियों ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। करीब साढ़े नौ बजे से देर रात एक बजे तक चली मशक्कत के बाद मृतक के शव को घटनास्थल से बाहर निकाला गया। ह भी पढ़ें : हिमाचल में चिट्टा तस्करों को नहीं मिलेगी जमानत! यहां जानें पूरा मामला

सेल्समैन का करता था काम

मृतक सतपाल किनफेड सोसायटी भावानगर में सेल्समैन के तौर पर कार्यरत था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भावानगर अस्पताल भेज दिया और रविवार को शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। ह भी पढ़ें : हिमाचल के डिपुओं से गायब हुआ सरसों का तेल- महंगा तड़का लगाने को मजबूर हुई जनता

क्या कहती है पुलिस

उधर, SP किन्नौर अभिषेक एस ने बताया कि प्रशासन ने मृतक के परिजनों को तत्काल राहत के रूप में 25 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की है। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है और वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है ताकि भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख