कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 24 वर्षीय युवती की मौत हो गई है। युवती अपने साथियों के साथ हिमाचल घूमने आई थी। इसी दौरान रास्ते में उनकी कार हादसे का शिकार हो गई।
हिमाचल घूमने आए थे यात्री
जानकारी के अनुसार, हादसा पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में पेश आया है। बीती 30 अगस्त को पंजाब के यात्रियों की कार खाई में गिर गई। हादसे के वक्त कार में चालक समेत अन्य यात्री सवार थे। हादसे में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: स्कूल टीचर की काली करतूत, 7वीं कक्षा के छात्र से करता था गंदी हरकतें
खाई में गिरी कार
सभी घायलों को उपचार के लिए आनन-फानन में दुर्घटाग्रस्त वाहन से निकाल कर टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान बीती रात को कार में सवार 24 साल की अंजलि ने दम तोड़ दिया। अंजिल पंजाब के जालंधर की रहने वाली थी।
24 वर्षीय अंजिल की हुई मौत
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा दिया है। अभी अस्पताल में उपचाराधीन दो अन्य लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जबकि, कार चालक की हालत स्थिर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: घर से बाजार जाने के लिए निकला 27 वर्षीय युवक, पहाड़ी से लगाई छलांग
आसान नहीं पहाड़ों में ड्राइविंग करना
आपको बता दें कि पंजाब व हरियाणा से आए दिन लोग हिमाचल घूमने आते रहते हैं। मगर हिमाचल के पहाड़ी रास्तों में गाड़ी चलाना हर किसी के बस की बात नहीं है। यहां के तिरछे रास्तों में गाड़ी चलाते बड़े-बड़े ड्राइवरों के पसीने छूट जाते हैं। ऐसे में वाहन चालक की जरा सी लापरवाही या तेज रफ्तारी किसी बड़े हादसे को न्यौता दे देती है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएं वाहन चालक की लापरवाही या तेज रफ्तारी के कारण पेश आते हैं। जल्दी पहुंचने के चक्कर में कुछ चालक वाहन को इतनी स्पीड में चलाते हैं कि फिर अचानक बीच रास्ते में उनका वाहन से संतुलन बिगड़ जाता है। अभी तक ऐसे सड़क हादसों में ना जाने कितने ही लोग अपनी जान गवा बैठे हैं।