#हादसा

December 31, 2024

हिमाचल : तीन गाड़ियों में जोरदार टक्कर, महिलाओं समेत सवार थे 40 से भी ज्यादा लोग

शेयर करें:

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में सड़क हादसा पेश आया है। यहां चंडीगढ़ -मनाली फोरलेन पर बिलासपुर के गरामोड़ के पास तीन गाड़ियां आपस में जोरदार टक्कर हो गई है। हादसे के वक्त बस में 40 से भी ज्यादा सवारियां सवार थीं। जबकि, अन्य दोनों वाहनों में कई लोग सवार थे।

तीन गाड़ियों में जोरदार टक्कर

हादसा इतना भयानक था कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे के दौरान बस में सवार यात्रियों और अन्य वाहनों में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल : सीढ़ियों से गिरा मजदूर, सिर पर आई गहरी चोटें- त्यागे प्राण

पंजाब रोडवेज की बस क्षतिग्रस्त

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा सोमवार को किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर गरामोड़ा के पास पेश आया है। हादसे में पंजाब रोडवेज की एक बस के साथ ट्रक और पिकअप की टक्कर हुई है। हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। अन्य दोनों वाहनों को भी नुकसान हुआ है।

40 से ज्यादा लोग थे सवार

गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी-नुकसान नहीं हुआ। हादसे के वक्त बस में cमहिलाओं समेत 40 से भी ज्यादा लोग सवार थे। हादसे में पिकअप सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जबकि, बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। दोनों घायलो को उपचार के लिए आनंदपुर साहिबअस्पताल में दाखिल करवाया गया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में सरकारी नौकरी पाने का मौका, HPPSC ने मांगे आवेदन- जानें डिटेल

ड्राइवर की सूझबूझ आई काम

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस मनाली से चंडीगढ़ जा रही थी। इसी बीच गरामोड़ा क्षेत्र में सामने से गलत दिशा में आ रहे ट्रक से बचने के चक्कर में बस ड्राइवर ने बस को किनारे की ओर मोड़ दिया। इसी दौरान बस का परिचालक की हिस्सा साइड में चल रही पिकअप से टकरा गया। जबकि, बस ड्राइवर वाली साइड से बस की ट्रक से भी टक्कर हो गई। बस ड्राइवर की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।

मौके से फरार ट्रक चालक

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में गलती ट्रक चालक की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक टोल बचाने के चक्कर में ट्रक को गलत दिशा में लेकर आ रहा था। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख