ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। दौलतपुर चौक के रायपुर गांव में एक बैल ने 19 वर्षीय युवक पर हमला कर दिया है। इस हमले में युवक की जान चली गई है। नौजवान बेटे की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है और पूरे गांव में शोक की लहर है।
सामान लेने गया था युवक
बताया जा रहा है कि युवक घर से अपने दोस्त के साथ बाजार सामान लेने निकला था। बाजार से वापस आते वक्त एक बैल ने अचानक हमला कर दिया और युवक की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में सरकारी नौकरी, HPPSC ने मांगे आवेदन- यहां जानें पूरी डिटेल
बैल ने किया हमला
मिली जानकारी के अनुसार, 19 वर्षीय राहुल देर शाम अपने दोस्त के साथ बाजार से सामान लाने के लिए निकला था। बाजार से वापस लौटते समय उनपर एक दूसरी तरफ से दौड़ते हुए आए बैल नहीं हमला कर दिया। इस दौरान राहुल का दोस्त वहां से भागने में कामयाब रहा। मगर राहुल बैल की चपेट में आ गया।
अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
राहुल को बैल ने भागने का मौका नहीं दिया और पैरों से कुचल-कुचलकर राहुल को घायल कर दिया। इस हमले में राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया और बेसुध होकर सड़क पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने किसी तरह बैल को वहां से भगाया और तुरंत राहुल को उपचार के लिए अस्पताल ले गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : कार लेकर गांव जा रहा था व्यक्ति, घर पहुंचने से पहले थम गई सांसें
परिवार में पसरा मातम
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही राहुल के घर पर चीख-पुकार मच गई। राहुल अपने पीछे माता-पिता और छोटे भाई-बहन छोड़ गया है। परिजनों ने बताया कि राहुल काफी समझदार और मेहनती लड़का था। राहुल के पिता पटवारखाने में चौकीदार के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। राहुल अपने पिता की आर्थिक सहायता के लिए एक सैलून में काम सीख रहा था। राहुल की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : स्कूली बच्चों से बर्फ में करवाई प्रेयर, माइनस 2° टेंपरेचर में दिलवाया पेपर
लोगों का कहना है कि सड़कों पर घूम रहे पशु हादसे का कारण बनते जा रहे हैं। यह पशु कभी भी वाहनों के आगे आ जाते हैं- जिससे वाहन चालक का संतुलन बिगड़ जाता है और वो हादसे का शिकार बन जाता है। उन्होंने प्रशासन से इस समस्या का समाधान निकालने की मांग की है। मामले की पुष्टि करते हुए चौकी प्रभारी रविपाल ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।