रिकांगपिओ। हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में एक दर्दनाका सड़क हादसा पेश आया है। यहां पूह लियो संपर्क मार्ग पर लियो के पास एक बोलेरो कैंपर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में चालक की मौत हो गई है।
गाड़ी के उड़े परखच्चे
हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मगर हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: BJP ने मजाकिया अंदाज में किया CM की पत्नी का स्वागत, सदन में गूंजे हंसी के ठहाके
स्पीति नदी के किनारे गिरी बोलेरो
जानकारी के अनुसार, बोलेरो कैंपर चालक राजू गाड़ी नबंर HP35A2248 को लेकर पूह की तरफ जा रहा था। इसी दौरान लियो के पास एक मोड़ पर गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे स्पीति नदी के किनारे गिर गई। हादसे में राजू की मौके पर ही मौत हो गई।
चालक को मिली दर्दनाक मौत
हादसे की सूचना मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन से शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें: अनुराग बोले- हिमाचल में आर्थिक संकट कांग्रेस के कारण, इनसे नहीं चलेगी सरकार
मामले की पुष्टि करते हुए SHO शिव कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था। किन्नौर में वो बोलेरो कैंपर चलाता था। अभी हादसे के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है। हादसा सोमवार रात को हो गया था, लेकिन स्थानीय लोगों को सुबह पता चला। शुरुआती जांच में प्रतीत हो रहा है कि हादसा वाहन से नियंत्रण खोने के कारण हुआ है।
आसान नहीं है पहाड़ों में गाड़ी चलाना
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश के आड़े-टेढ़े मोड़ों पर गाड़ी चलाना हर किसी के बस की बात नहीं है। यहां की सड़कों पर गाड़ी चलाते हुए बड़े-बड़े चालकों के पसीने छूट जाते हैं। सूबे में ज्यादातर हादसे चालक की लापरवाही और तेज रफ्तारी के कारण होते हैं। कई लोग तेज रफ्तारी और लापरवाही के कारण मौत का ग्रास बन चुके हैं।