#हादसा

October 3, 2024

हिमाचल: सामान छोड़ घर लौट रहा था ठाकुर, पर उससे पहले ही छिन गई जिंदगी

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में सुबह-सवेरे एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। मंडी-शिवा बदार सड़क मार्ग पर एक बोलेरो कैंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में बोलेरो में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान 32 वर्षीय ठाकुर दास के रूप में हुई है- जो कि मंडी-शिवा बदार सड़क मार्ग के पास का ही रहने वाला था।

घर के पास ही पेश आया हादसा

ठाकुर दास के साथ ये हादसा उसके घर के पास में ही हुआ है। ठाकुर दास की मौत की खबर सुनने के बाद से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। यह भी पढ़ें : हिमाचल की यामिनी खेलेगी इंटरनेशनल, एथलीट रह चुकी है मां

गहरी खाई में गिरी गाड़ी

जानकारी के अनुसार, आज सुबह करीब 9 बजकर 45 मिनट पर ठाकुर दास मंडी के सरोआ में सामान छोड़कर वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान चंडीगढ़-मनाली NH पर सात मील से आगे मंडी-शिवा बदार सड़क पर न्यूल के पास उसकी बोलेरो कैंपर नंबर HP76-1130 करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई।

चालक को मिली दर्दनाक मौत

हादसे में ठाकुर दास गंभीर रूप से घायल हो गया और गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंती पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से ठाकुर को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर पर बिना बताए कहीं चली गई विधवा महिला, 10 दिन से ढूंढ रहे परिजन

पूरे क्षेत्र में पसरा मातम

लोगों का कहना है कि ठाकुर दास काफी मिलनसार स्वभाव का था। ऐसे अचानक उसकी दर्दनाक मौत हो जाने से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।

कैसे हुआ हादसा?

मामले की पुष्टि करते हुए SHO मंडी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख