#हादसा

December 4, 2024

हिमाचल : बेटे को स्कूल छोड़ने जा रहा था पिता, बोलेरो ने बुरी तरह रौंदे दोनों

शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। जिला मुख्यालय नाहन में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां रानी झांसी पार्क के साथ पैदल चल रहे बाप-बेटे को बोलेरो गाड़ी ने बुरी तरह से कुचल दिया है।

बोलेरो ने रौंदे बाप-बेटा

यह दर्दनाक हादसा सड़क पर लगे एक CCTV में कैद हो गया। कैमरे की फुटेज वीडियो देखकर आपकी रुह कांप जाएगी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : इंग्लिश लेक्चरर बने दो बेटे, 5 बेटियां- चारों तरफ खुशी का माहौल

सड़क किनारे चल रहे थे दोनों

वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बच्चा अपने पिता के साथ सड़क किनारे चल रहा है। पिता ने बच्चे का स्कूल बैग अपने कंधे पर उठाया हुआ है। इसी बीचे पीछे से आई एक बोलेरो गाड़ी ने सड़क से बाहर जाकर दोनों को बुरी तरह रौंद दिया।

बच्चे के ऊपर से निकली गाड़ी

हादसे में पिता ड्राइविंग सीट वाले टायर से छिटकर बाहर सड़क की तरफ पड़ा। जबकि, ड्राइविंग सीट के साथ वाला और पीछे वाला टायर बच्चे को कुचलकर ऊपर से निकल गया। हादसे में दोनों बाप-बेटा गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि पिता ने गंभीर हालत में भी उठकर अपने बच्चे को खड़ा किया, लेकिन बच्चा बेसुध हो गया था। यह भी पढ़ें : हिमाचल : मां ने स्कूल भेजा बेटा, नहीं लौटा घर वापस- रास्ते में पड़ा मिला बैग

दोनों की हालत गंभीर

वहीं, हादसे की आवाज सुनते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तुंरत दोनों घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने दोनों को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घायलों की पहचान

बताया जा रहा है कि पिता अपने 8 साल के बेटे को स्कूल छोड़ने जा रहा था। घायलों की पहचान अमरपुर मोहल्ला निवासी अमजद और उनका बेटा उजेफा के रूप में हुई है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : पैदल घर जा रहा था बुजुर्ग, ट्रक चालक ने कुचला- उड़े प्राण पखेरू उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल, आरोपी का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है। सड़क पर लगे CCTV की फुटेज को खंगाला जा रहा है और लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख