कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में संदिग्ध परिस्थितियों में हो रहे मौत के मामलों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। आए दिन प्रदेश में कई जगहों से संदिग्ध परिस्थितियों में लोगों के शव मिलते हैं। यह सिलसिला अभी भी थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। ताजा मामला प्रदेश के जिला कांगड़ा से सामने आया है।यहां स्थित एक काली माता मंदिर के पास पुजारी को संदिग्ध परिस्थितियों में एक अज्ञात शख्स का शव पड़ा हुआ मिला है।
मंदिर के पास पुजारी को मिला शव
मिली जानकारी के अनुसार जिला कांगड़ा के तहत आते राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर बिनवा पुल बैजनाथ-काली माता मंदिर के पास पुजारी को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। यह शव मंदिर पुजारी ने नगर पंचायत के कूड़ा संयंत्र के साथ पड़ा हुआ देखा। जिसके बाद मंदिर के पुजारी शिवांश ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें: नौकरी नहीं मिलने पर परेशान थी युवती, भाई को कमरे में मिली देह
पीठ पर निशान, मुंह में पड़े हैं कीड़े
वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेज दिया। मृतक व्यक्ति की पीठ पर कुछ निशान पाए गए और मुंह में कीड़े पड़े थे।
हाथ पर बना है लव का साइन
मृतक व्यक्ति के एक हाथ पर लव का साइन बना हुआ है। जिस पर SJ के शब्दों का टैटू बना हुआ है। मृतक के शव पर काले रंग का लोअर और नीले रंग की टी शर्ट लगी हुई है।
यह भी पढ़ें: जनता के लिए क्या कर रही BJP? फल फूल रहे अडानी-अंबानी, तरस रहे युवा”
थाना प्रभारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शरुआती जांच में माना जा रहा है कि यह शव चार से पांच दिन पुराना है। फिलहाल, पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने मंदिर के पुजारी शिवांश के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं। पुलिस टीम मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।