बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में आज उस समय एक परिवार की उम्मीद टूट कर बिखर गई, जब उनके लापता बेटे का शव गोबिंद सागर झील में मिला। परिजन बार बार भगवान से प्रार्थना कर रहे थे, कि उनका बेटा सही सलामत उन्हें मिल जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आज शुक्रवार को युवक का शव गोबिंदसागर झील से बरामद कर लिया गया।
दो दिन पहले झील में डूब गया था युवक
दरअसल दो दिन पहले ही बिलासपुर जिले के झंडूता उपमंडल के धराड़सानी में एक 17 साल का युवक गोबिंद सागर झील में डूब गया था। युवक की दो दिनों से तलाश की जा रही थी। तलाश के लिए पुलिस परिजन और स्थानीय लोगों के साथ साथ गोताखोरों की टीम को भी बुलाया गया था। दो दिन बीत जाने के बाद भी युवक नहीं मिल रहा था। आज शुक्रवार को युवक का शव गोताखोरों की टीम को मिला।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : पत्नी के पहले श्राद्ध पर पति का देहांत, धरी रह गई तैयारियां
गणति विसर्जन को गया था किशोर
मृतक युवक की पहचान 17 वर्षीय अमन कुमार पुत्र विजय राम निवासी धराड़सनी गांव के रूप में हुई है। युवक बीते बुधवार को अपने एक अन्य दो दोस्तों के साथ धराड़सानी में गणेश मूर्ति विसर्जन में गया था। गणपत्ति विसर्जन के बाद युवक अपने दोस्तों के साथ झील में नहाने लग पड़ा और डूब गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू की।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: घर से काम के सिलसिले में निकला था सुनील, खाई में गिर गई कार
12वीं कक्षा में पढ़ता था किशोर
युवक मात्र 17 साल का था और अभी 12वीं कक्षा में पढ़ता था। दो दिन से युवक की तलाश कर रही गोताखोरों की टीम को आज सफलता मिली। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर अमन डूबा था उसका शव उससे मात्र 20 से 25 फीट आगे मिला। लोगों की सहायता से शव को झील से बाहर निकाला गया और पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में बेरोजगारों का प्रदर्शन : युवा कर रहे नौकरियों की मांग
परिजनों को लगा गहरा सदमा
पानी भर जाने के कारण युवक का शव बहुत ज्यादा फूल चुका था। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया, जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं अपने जवान बेटे की मौत से उसके परिजनों को गहरा सदमा लगा है। दो दिन से बेटे के मिलने की उम्मीद लगाए बैठे परिजनों को आज उस समय गहरा धक्का लग गया जब युवक का शव पानी से बाहर निकाला गया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : डेरा ब्यास जा रहे थे दो यार, बाइक को बचाते पेड़ से टकराई कार
क्या कहती है पुलिस
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि इस मामले में पुलिस भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 194 के अनुसार कार्रवाई कर रही है। डीएसपी ने लोगों से अपील की है कि बरसात के चलते नदी नालों का जलस्तर बढ़ जाता है, ऐसे में वह नदी नालों में नहाने की गलती ना करें।