सोलन। हिमाचल प्रदेश में लापरवाही के चलते सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस कड़ी में ताजा मामला सूबे के जिला सोलन से सामने आया है। जहां एक बाइक पर सवार दो युवक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गए। हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है- जिसको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
खड़े ट्रक से हुई बाइक की टक्कर
मिली जानकारी के अनुसार जिला सोलन के तहत आते पुलिस थाना नालागढ़ में एक तेज रफ्तार बाइक की खड़े ट्रक के साथ टक्कर हो गई। हादसे के वक्त बाइक पर दो लोग सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार एक की जान चली गई। जबकि दूसरा जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में जंग लड़ रहा है।
एक की गई जान, दूसरा घायल
बताया कि जब बाइक सवार राजपुरा स्थित पैट्रोल पंप के पास पहुंचे तो बाइक तेज रफ्तार से चलाई जा रही थी और चालक ने अचानक बाइक पर से अपना नियंत्रण खो दिया। इसी दौरान बाइक सीधी सड़क किनारे ट्रक से टकरा गई।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। दोनों बाइक सवार को बुरी तरह से जख्मी हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जय गया। जहां इलाज के दौरान बाइक चालक की मौत हो गई।
लड़ रहा जिंदगी और मौत की जंग
मृतक की पहचान रिजवान पुत्र चमन के रूप में की गई है। रिजवान मूलतः उत्तर प्रदेश के तहत आते जिला संभल के थाना गिनौर गांव धनारी का रहने वाला था। वहीं गंभीर रूप से घायल शख्स की पहचान अरवाज खान पुत्र जाकिर के रूप में की गई है। अरवाज उत्तर प्रदेश के तहत आते जिला मुरादाबाद के थाना मनाठेर गांव नगलिया मशकूला का रहने वाला है।
बहरहाल, नालगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दिया है। मृतक व घायल शख्स के परिजनों को पुलिस द्वारा सूचित कर दिया गया है। तमाम औपचारिकताओं के बाद मृतक का शव उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।